iPhone 15 under 15000 Rs: अगर आप नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है। Apple iPhone 15 क्यूपर्टिनो की कंपनी का सबसे लेटेस्ट फोन है और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट पर अकसर डील आती रहती हैं। ऐप्पल की वेबसाइट की तुलना में फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन पर आईफोन पर ज्यादा बेहतर डील मिल जाती है।

Apple iPhone 15 Deal

ऐप्पल आईफोन 15 स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि ऐमजॉन पर फोन को 70,500 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लगातार आईफोन की कीमतों में बदलाव होता रहता है। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर बैंक कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी ऑफर होता है। फिलहाल ऐमजॉन पर आईफोन 15 की खरीद पर 44,250 रुपये तक और फ्लिपकार्ट पर 50,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Delhi Capitals के चेयरमैन और मालिक पार्थ जिंदल कौन हैं? 600 करोड़ रुपये की नेट वर्थ और हजारों करोड़ का साम्राज्य

आखिर कैसे 15000 से कम में मिलेगा iPhone 15 स्मार्टफोन?

ऐप्पल आईफोन 15 आखिर 15000 रुपये से कम में मिलेगा कैसे? अगर आप ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू पाने में सफल होते हैं तो आप iPhone 15 को 15000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप ऐप्पल के ही आईफोन 14 प्रो मैक्स को फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज करते हैं तो आपको 50,000 रुपये और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज करते हैं तो 44,250 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। बता दें कि हो सकता है कि कुछ समय बाद ई-कॉमर्स साइट्स पर इस वैल्यू में बदलाव कर दिया जाए।

JioCinema vs Netflix vs Prime vs Hotstar: कौन ऑफर कर रहा सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान?

इसके अलावा ऐमजॉन इंडिया से iPhone 14 Pro को 41,650 रुपये, आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को क्रमशः 24,450 रुपये और 27,550 रुपये के एक्सचेंज बोनस पर लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर आपको आईफोन 14 प्रो को एक्सचेंज करने पर 48,000 रुपये तक छूट मिल जाएगी।

बता दें कि नए आईफोन को ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट सेल में खरीदने का अभी शानदार मौका है। इन प्लेटफॉर्म पर फोन को शानदार डील और डिस्काउंट में लिया जा सकता है।