Apple iPhone 15 Series Launched: महीनों से चला आ रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। टेक दिग्गज Apple ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple Park में आयोजित एक इवेंट में नई iPhone 15 Series से पर्दा उठा दिया। ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज में उम्मीद के मुताबिक, चार नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं। iPhone 14 Series के अपग्रेडेड स्मार्टफोन Apple iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max कंपनी के नए डिवाइस हैं। इन चारों ऐप्पल आईफोन (Apple iPhones) को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बताते हैं नए ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज में लॉन्च हुए चारों वेरियंट की कीमत व फीचर्स के बारे में…

iPhone 15 Series Price (आईफोन 15 सीरीज कीमत)

आईफोन 15 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है। जबकि आईफोन 15 प्लस को 899 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। खास बात है कि पिछले साल (2022) में लॉन्च हुए आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को भी इसी दाम पर उपलब्ध कराया गया था। भारत में आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये है जबकि आईफोन 15 प्लस का दाम 89,000 रुपये से शुरू होती है। फोन की बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी। HDFC बैंक कार्ड के साथ हैंडसेट पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 15 Series Features (आईफोन 15 सीरीज फीचर्स)

स्टैंडर्ड आईफोन 15 में Dynamic Island फीचर दिया गया है। बता दें कि पिछली जेनरेशन वाले आईफोन में यह फीचर प्रो मॉडल्स में ही उपलब्ध कराया गया था। आईफोन 15 में 6.1 इंच और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच डिस्प्ले दी गई है। 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
रियर पर मैट फिनिश डिजाइन दी गई है।

नए आईफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। ऐप्पल आईफोन 15 और 15 प्लस में ए16 बायोनिक चिपसेट मिलता है।
iPhone 15 से एक पूरे दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा ऐप्पल ने किया है। ऐप्पल का कहना है कि नए फोन में आईफोन 14 से बड़ी बैटरी मिलेगी। आईफोन 15 में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 15 में ऐप्पल वॉच अल्ट्रा की तरह अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप दी गई है। लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज फोन Emergency SOS Via Satellite फीचर के साथ आते हैं।

iPhone 15 Pro Features

आईफोन 15 प्रो सीरीज को टाइटेनियम मटीरियल वाले फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है। ऐप्पल का कहना है कि ये अब तक के सबसे हल्के वजन वाले आईफोन हैं। आईफोन 15 प्रो में मजबूत ग्लास मटीरियल दिया गया है।

iPhone 15 Type c charging port
iPhone 15 Series में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच डिस्प्ले जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 15 प्रो को कस्टमाइज़ेबल एक्शन बटन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बटन के साथ फंक्शन को म्यूट करने के लिए स्लाइड की जगह प्रेस करना होगा। एक्शन बटन से फोन में कई और फंक्शन भी परफॉर्म किए जा सकते हैं।

आईफोन 15 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा। बेहतर लो-लाइट और नाइट फोटोग्राफी का दावा। इन फोन में नेक्स्ट-जेनरेशन पोर्ट्रेट मोड। ऐप्पल का कहना है कि Photonic Ingine के साथ नाइट मोड में शानदार क्वॉलिटी वाली फोटो कैप्चर होती है। कैमरा Smart HDR सपोर्ट करताहै।

फोन में 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है जो 100 प्रतिशत फोकस पिक्सल, 120mm फोकल लेंस के साथ आता है। आईफोन 15 प्रो सीरीज में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। यह कैमरा 10x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करता है।

iPhone 15 Pro Price

आईफोन 15 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 134,900 रुपये जबकि प्रो मैक्स को 256 जीबी स्टोरेज के साथ 159,900 रुपये से शुरू होती है।