Apple iPhone 15 Discount: अगर आप लेटेस्ट ऐप्पल आईफोन 15 खरीदने की सोच रहे हैं और अभी तक किसी अच्छी डील की तलाश में हैं तो बढ़िया खबर है। जी हां, New Year 2024 के मौके पर क्यूपर्टिनो बेस्ड Apple ने आईफोन 15 सीरीज के स्टैंडर्ड वेरियंट को सस्ता कर दिया है। Apple iPhone 15 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से New Year Deal के तहत डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा फोन लेने पर अतिरिक्त बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे। हम आपको बताते हैं Apple iPhone पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में विस्तार से…

Apple iPhone 15 कीमत

फ्लिपकार्ट पर ऐप्पल आईफोन 15 के सभी स्टोरेज वेरियंट को 4000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। छूट के बाद iPhone 15 के 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल को ई-कॉमर्स साइट से 73,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ फोन लेने पर 4000 रुपये की अतिरिक्त बचत भी हो जाएगी। यानी आप 69,999 रुपये में सबसे नए आईफोन को ले सकते हैं।

इसके अलावा ग्राहक 6 महीने के लिए आईफोन 15 को नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 11,684 रुपये प्रति महीने की किश्त बनेगी। EMI ट्रांजैक्शन पर भी HDFC बैंक डिस्काउंट लागू रहेगी।

बात करें iPhone 15 Plus की तो इस डिवाइस को 5000 रुपये की छूट के साथ 82,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। एचडीएफसी बैंक ऑफर के साथ क्लब करने पर 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,999 रुपये में लिया जा सकता है।

Apple iPhone 15 फीचर्स

ऐप्पल आईफोन 15 में 6.1 इंच XDR OLED स्क्रीन दी गई है। iPhone 15 में ए16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। ऐप्पल की इस डिवाइस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी हैं।

ऐप्पल आईफोन 15 में 20W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह आईफोन 15W MagSafe/Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। सबसे खास बात है कि ऐप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के स्टैंडर्ड वेरियंट को लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। और लेटेस्ट आईफोन की सही सबसे बड़ी खासियत है।