Apple iPhone 15 Price cut: 2 मई से शुरू हो रही फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में ऐप्पल आईफोन 15 को अब तक के सबसे शानदार ऑफर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस सेल में आईफोन 15 के बेस वेरियंट को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Walmart के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स कंपनी ने आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) और आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus) पर भी छूट मिलने की जानकारी शेयर की है। माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड दाम, इफेक्टिव प्राइस है और इसमें बैंक व अतिरिक्त डिस्काउंट भी शामिल हैं।

Flipkart Big Saving Days Sale

आपको बता दें कि आईफोन 15 स्मार्टफोन को 2023 में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का पहले ऐसा फोन है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, Dynamic Island और ए16 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। पिछले कुछ महीनों के दौरान आईफोन 15 की कीमत में कमी आई है और Flipkart Big Saving Days में ऐप्पल के इस हैंडसेट को अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। iPhone 15 स्मार्टफोन को 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी खरीदा जा सकता है।

800 करोड़ रुपये की कंपनी की CEO शीला सिंह आखिर कौन हैं? जानें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से क्या है कनेक्शन

iPhone 15 स्मार्टफोन को फिलहाल ऐमजॉन इंडिया पर 70,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकिर ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर हैंडसेट को अभी भी लॉन्च प्राइस पर ही लिस्ट किया गया है।

iPhone 15 Offer Price

फिलहाल क्रोमा पर आईफोन 15 स्मार्टफोन 71,290 रुपये के दाम पर लिस्टेड है। और कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत 60,596 रुपये तक छूट ऑफर कर रही है। इसके अलावा चुनिंदा बड़े बैंक कार्ड के साथ फोन पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। विजय सेल्स पर आईफोन 15 स्मार्टफोन को 71,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ इस आईफोन को विजय सेल्स से 4000 रुपये की छूट पर लेने का मौका है।

अगर आप एक नया आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो आईफोन 15 एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, Dynamic Island और 48MP प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर वाला एक बेहद किफायती हैंडसेट है। लीक रिपोर्ट्स में पता चला है कि iPhone 16 में आईफोन 15 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। जिसके चलते आईफोन 15 को खरीदना एक बेहतरीन फैसला है।