Apple iPhone 15 Discount: फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल 2024 शुरू हो चुकी है। फ्लिपकार्ट सेल में एक बार फिर Apple iPhone को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। अगर आप साल के आखिर में शुरू होने वाली सेल में मिल रही ‘Hero Deal’का फायदा लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। Apple iPhone 15 स्मार्टफोन को Flipkart Black Friday सेल में 57,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। वहीं iPhone 15 Plus पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है।
सेल के दौरान ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इन आईफोन्स को लेने पर 10 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डील पर आईफोन्स पर हैं।
6500 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला फोन, दमदार हैं फीचर्स
iPhone 15 में हैं शानदार फीचर्स
आपको बता दें कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च हुए एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। लेकिन अभी भी ये ऐप्पल के सबसे बेस्ट फोन्स में से एक हैं और हर दिन के टास्क, सोशल मीडिया व गेमिंग के लिए पर्फेक्ट हैं। लेटेस्ट iPhone 16 Series से तुलना करें तो आईफोन 15 में Apple Intelligence फीचर नहीं मिलेगा। बाकी आईफोन 16 और 15 में कोई बड़ा फर्क नहीं है।
इसके अलावा iPhone 15 Pro स्मार्टफोन 1,03,999 रुपये की छूट पर उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि नॉन-प्रो मॉडल्स से अलग, आईफोन के इस मॉडल में Apple Intelligence फीचर दिया गया है। iPhone 16 series की तरह यह फोन AAA गेम्स और एक्शन बटन भी ऑफर करता है।
बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने की तैयारी, इस देश की सरकार पर जमकर बरसे अरबपति एलन मस्क
Android Phones पर भी छूट
अगर आप ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बढ़िया डील्स फ्लिपकार्ट पर मिल जाएंगी। ब्लैक फ्राइडे सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, Galaxy S24 Plus भी 64,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।
Galaxy Z Flip 6 भी सेल में 89,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, पिक्सल 9 सीरीज की कीमत 75,999 रुपये से शुरू होती है।
अगर आप बजट स्मार्टफोन्स को लेने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर कई शानदार डील्स आपको मिल जाएंगी। Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन सेल में 21,999 रुपये में मिल जाएगा। वहीं Vivo T3 5G Lite स्मार्टफोन को ब्लैक फ्राइडे सेल में 9,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। इस कीमत के साथ यह बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन्स में से एक है।