Apple iPhone 15 Discount Offer: अगर आप दिवाली 2023 के मौके पर आयोजित हुई ऑनलाइन व ऑफलाइन सेल में Apple के फोन पर मिलने वाले ऑफर लेने से चूक गए हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। Flipkart और Amazon पर Diwali Sale भले ही खत्म हो गई है लेकिन अभी भी क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी के लेटेस्ट आईफोन 15 को भारी डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। Apple iPhone 15 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से 7000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं लेटेस्ट आईफोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में सबकुछ…
Apple iPhone 15 Offers
ऐप्पल आईफोन 15 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन इंडिया पर 79,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। ऐप्पल के इस लेटेस्ट आईफोन को ICICI ऐमजॉन पे क्रेडिट कार्ड के जरिए नो-कॉस्ट EMI पर लिया जा सकता है। इसके अलावा एक पार्टनर ऑफर भी है जिसके साथ अगर ग्राहक Airtel Postpaid पर स्विच करता है तो 7000 रुपये की छूट लली जा सकती है। अगर आप ऐमजॉन से फोन लेने के दौरान GST इनवॉइस देते हैं तो बिजनेस पर्चेज पर 28 प्रतिशत तक छूट मिल जाएगी।
बता दें आईफोन 15 को ई-कॉमर्स वेबसाइट से पिंक, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और यलो कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 15 Features
ऐप्पल आईफोन 15 स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। Dynamic Island के साथ आईफन यूजर्स फोन में लाइव एक्टिविटीज और अलर्ट आसानी से देख सकते हैं। नई इनोवेटिव डिजाइन के साथ आने वाले iPhone 15 में में ग्लास और ऐल्युमिनियम बॉडी मिलती है। यह फोन स्प्लैश, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।
iPhone 15 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है जो iPhone 14 की तुलना में 2 गुना ज्यादा ब्राइट है।
फोटोग्राफी के लिए ऐप्पल आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है। ऐप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन सुपरफास्ट A16 Bionic Chip के साथ आता है। Apple का दावा है कि फोन से एक पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।