iPhone 14 Biggest Discount offer: ऐप्पल आईफोन 14 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर 77,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ऐप्पल ने साल 2022 में iPhone 14 Series में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। iPhone 14 को अब तक काफी बढ़िया रिव्यूज मिले हैं और यह फोन दूसरे प्रीमियम ऐंड्रॉयड फोन को कड़ी टक्कर दे रहा है।
चारों नए आईफोन 14 सीरीज स्मार्टफोन में, iPhone 14 सबसे किफायती है। किफायती होने के बावजूद इस फोन की कीमत काफी ज्यादा है। अगर आप ऐप्पल के इस लेटेस्ट फोन को खरीदने की सोच रहे हैं और किसी ऑफर के इंतजार में हैं तो अब बढ़िया मौका है। फ्लिपकार्ट पर एक नई डील में आईफोन 14 को अच्छे डिस्काउंट व ऑफर में लेने का मौका है।
iPhone 14 under 60000 rupees on flipkart
फ्लिपकार्ट से सारे ऑफर के बाद iPhone 14 को 57,000 रुपये में लिया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि 3 महीने पहले आए ऐप्पल आईफोन 14 पर यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। आप फ्लिपकार्ट पर जाकर इस डील का फायदा ले सकते हैं।
आईफोन 14 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 77,490 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह दाम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से फोन लेने पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपके पास पुराना iPhone 13 Pro Max है तो ऐप्पल आईफोन 14 पर 20,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल जाएगा। यानी पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट मिलने के बाद इसकी कीमत 56,990 रुपये रह जाएगी।
लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि आईफोन 14 भले ही लेटेस्ट मॉडल है लेकिन यह ऐप्पल के स्टैंडर्ड वेरियंट में शामिल है और इसमें लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स iPhone 13 वाले ही हैं। फोन प्रोसेसर भी पिछले आईफोन 13 वाला ही है। ऐप्पल ने इस साल सिर्फ प्रो वेरियंट में ही इस साल लेटेस्ट चिपसेट दिया है। बात करें iPhone 14 और iPhone 13 Pro Max की तो इन दोनों फोन में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है।