ऐप्पल के नए आईफोन्स के लॉन्च में अभी कई महीने बाकी हैं, लेकिन Apple iPhone 14 Series से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐप्पल की अगली प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के स्मार्टफोन Apple iPhone 14 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। इससे पहले भी आने वाली ऐप्पल सीरीज की डिस्प्ले, डिजाइन, कैमरा और स्टोरेज से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। इससे पहले खबरें आईं थीं कि अगली आईफोन 14 सीरीज में मिनी फोन की तरह आईफोन 14 मैक्स स्मार्टफोन मौजूद होगा।

iPhone 14 Max
एक ट्विटर यूजर @Shadow_Leak ने आईफोन 14 मैक्स के स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल्ड लिस्ट शेयर की है। इसके मुताबिक, आईफोन 14 मैक्स में 6.68 इंच फ्लेक्सिबल ओलेड स्क्रीन होगी। स्क्रीन की डेनसिटी 458 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ होगा। इस लीक के मुताबिक, फोन में ए15 बायोनिक चिपसेट, 6 जीबी रैम हो सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट को 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।

लीक के मुताबिक, आईफोन 14 मैक्स में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए जा सकता हैं। फोन में Face ID और नॉच डिस्प्ले हो सकती है। बात करें कीमत की तो 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 899 यूएस डॉलर (करीब 69,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 14 Pro
इसी ट्विटर यूजर ने आईफोन 14 प्रो के भी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, आईफोन 14 प्रो में 6.06 इंच फ्लेक्सिबल ओलेड डिस्प्ले होगी जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 460 पीपीआई के सा आएगी। प्रो मॉडल को 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1टीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हो सकते हैं।

बात करें कीमत की तो आईफोन 14 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1099 यूएस डॉलर (करीब 84,500 रुपये) होगी।

बात दें आईफोन 14 सीरीज की ये कीमतें और स्पेसिफिकेशन्स लीक पर आधारित हैं और अभी तक ऐप्पल ने इस सीरीज से जुड़ी कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं की है।