Apple iPhone 14 Plus Discount: साल 2023 खत्म होने वाला है और अगर आप इस साल iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन किसी बढ़िया डील की तलाश में हैं तो अच्छा मौका है। 2024 शुरू होने से पहले अगर आप New Year Gift की तलाश में हैं या फिर अपने लिए नया फोन लेना चाहते हैं तो खुशखबरी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Apple iPhone 14 Plus को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। ऐप्पल आईफोन 14 प्लस को फ्लिपकार्ट से 65000 रुपये से कम दाम में लिया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं iPhone 14 Plus Deals के बारे में…
फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहा Apple iPhone 14 Plus
2022 में ऐप्पल आईफोन 14 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इस हैंडसेट को 64,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। HDFC और IDFC फर्स्ट बैंक क्रेंडिट कार्ड यूजर्स इस आईफोन को EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 10 प्रतिशत के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, ई-कॉमर्स वेबसाइट से iPhone 14 Plus को 34,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट पर भी लिया जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज वैल्यू हर डिवाइस की कंडीशन के हिसाब से अलग-अलग होती है। और यह हर ब्रैंड व फोन की उम्र पर निर्भर करती है।
iPhone 14 Plus स्पेसिफिकेशन्स
ऐप्पल आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
iPhone 14 Plus स्मार्टफो को ऐप्पल ने ए15 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च कया गया है। आईफोन 14 प्लस में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, डिवाइस चुन सकते हैं।
डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।