Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus Price cut: Apple ने साल 2022 में अपनी आईफोन 14 सीरीज मॉडल में चार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अगर आप नई iPhone 14 Series के हैंडसेट लेने की सोच रहे हैं तो iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से किफायती दाम पर खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से इन आईफोन मॉडल को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा। हम आपको बता रहे हैं नए आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर मिल रहीं सभी डील के बारे में…
iPhone 14, iPhone 14 Plus Offer Price
आईफोन 14 के 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत देश में 89,000 रुपये रखी गई है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 99,000 रुपये जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,19,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरियंट को 79,900 रुपये में जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 512GB स्टोरेज मॉडल को 1,09,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
हालांकि, फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus को कम दाम पर उपलब्ध कराया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 14 प्लस को फ्लैट 7,901 रुपये जबकि आईफोन 14 को 6,901 रुपये की छूट पर उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि यह डिस्काउंट आईफोन मॉडल्स के 128 जीबी/256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वाले तीनों वेरियंट पर मिल रही है।
इसके अलावा, HDFC बैंक यूजर्स इन आईफोन मॉडल को खरीदने पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस बैंक डिस्काउंट के बाद हैंडसेट की प्रभावी कीमत घटकर और कम रह जाएगी। बैंक ऑफर के साथ आईफोन 14 पर 10,901 रुपये और आईफोन 14 प्लस पर 11,901 रुपये की छूट पाई जा सकती है।
और अगर फ्लिपकार्ट ऐक्सि बैंक कार्ड के साथ इन आईफोन को खरीदते हैं तो आईफोन 14 को 65,999 रुपये और आईफोन 14 प्लस को 74,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है।