Apple iPhones Discount Offers: Apple ने हाल ही में iPhone 15 Series से पर्दा उठाया है। ऐप्पल आईफोन 15 सीरीज में कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Plus हैंडसेट लॉन्च किए हैं। अगर आप भी ऐप्पल के फैन हैं और आईफोन खरीदने के लिए किसी बढ़िया डील की तलाश में हैं तो बढ़िया मौका है। 8 अक्टूबर से शुरू हुई Flipkart Big Billion Days 2023 सेल में ऐप्पल आईफोन्स (Apple iPhones) को शानदार डील में उपलब्ध कराया गया है। हम आपको बता रहे हैं iPhone 13, iPhone 14 पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में विस्तार से…

iPhone 14 Discount

2022 में लॉन्च हुआ आईफोन 14 भारतीय ग्राहकों के बीच एक पॉप्युलर ऐप्पल डिवाइस है। iPhon 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 69,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट से इस फोन को 18 प्रतिशत की छूट यानी 56,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज में इस आईफोन को लेने पर 41,150 रुपये तक डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके अलावा, चुनिंदा डिवाइसेज पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज स्कीम को एक साथ लगाने पर आप iPhone 14 को 50000 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकता है। बता दें कि आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। इस आईफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस ऐप्पल आईफोन में ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। iPhone 14 में 6.1 इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है।

iPhone 13 Discount

आईफोन 13 को साल 2021 में लॉन्च किया गया था और यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone है। ऐप्पल के इस हैंडसेट का दाम 59,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट से फोन को 51,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को लेने पर 24,600 रुपये तक छूट भी मिल जाएगी। इसके अलावा ICICI और Axis बैंक कार्ड के जरिए फोन को लेने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिल जाएगा। बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ आईफोन 13 को आप 30,000 रुपये से कम में ले सकते हैं।

आईफोन 13 में ए15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें 6.1 इंच Super Retina XDE डिस्प्ले दी गई है। बात करें आईफोन 15 की तो फ्लिपकार्ट पर यह वेरियंट अभी सोल्ड आउट हो चुका है।