Apple iPhone 12 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। ऐप्पल के इस दो साल पुराने आईफोन को फ्लिपकार्ट से 12000 रुपये तक की छूट के साथ लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर 6 से 10 जुलाई तक पांच दिनों के लिए Electronics Days सेल का आयोजन किया जा रहा है। और इसी सेल में आईफोन 12 पर छूट और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं।

आईफोन 12 की कीमत आमतौर पर 65,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, अभी आईफोन 12 का 64 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरियंट 54,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स के साथ आप 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन पर 12,000 रुपये की बचत आप कर सकते हैं। इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।

Apple iPhone 12 Flipkart Offer
आईफोन 12 का 64 जीबी वेरियंट अभी फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपये में लिस्टेड है। फोन पर 10,901 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, अगर आप फोन को सिटी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो 10 प्रतिशत (1,000 रुपये तक) की छूट मिलेगी। वहीं सिटी क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ 1,250 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह आप आईफोन 12 को 12,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर ले सकते हैं।

बात करें आईफोन 12 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की तो यह फोन 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 69,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इन दोनों पर 10000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।

Apple iPhone 12 Specifications
आईफोन 12 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2532 x 1170 पिक्सल है। आईफोन 12 स्मार्ठफोन Apple A14 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। ऐप्पल आईफोन 12 में रियर पर 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। रियर कैमरे के जरिए डॉल्बी विजन के साथ 4K HDR फॉरमैट में वीडियो शूट की जा सकती है। आईफोन 12 का वज़न 162 ग्राम है।