iPhone 12 Mini lowest price flipkart big billion days 2024: फेस्टिव सीजन शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं और ई-कॉमर्स कंपनियां भी तैयारी पूरी कर चुकी हैं। Flipkart Big Billion Days 2024 और Amazon Great Indian Festival सेल 27 सितंबर से शुरू होगी। सेल में ऐप्पल आईफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है और अब धीरे-धीरे डील्स का खुलासा होना शुरू हो गया है। iPhone 13 के बाद iPhone 12 mini को भी इस फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में अब तक के सबसे कम रेट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
आईफोन 12 मिनी पर डिस्काउंट: iPhone 12 Mini Discount Offer Price
वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स कंपनी ने आने वाली सेल में कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देने की जानकारी दी है। बात करें ऐप्पल आईफोन 2 मिनी की तो इसे सेल में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह दाम iPhone 12 mini 64GB स्टोरेज वेरियंट का है। वहीं 128 व 256 जीबी स्टोरेज वाले आईफन 12 मिनी मॉडल को भी क्रमशः 24,999 रुपये और 29,999 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बता दें कि iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च समय 69,900 रुपये, 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 74,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 84,900 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
2024 में iPhone 12 Mini खरीदना कितना सही?
पिछले कुछ महीनों के दौरान आईफोन 12 मिनी के दाम कम हुए हैं। हालांकि, अब ऐप्पल आधिकारिक तौर पर iPhone 12 Mini को मैन्युफैक्चर नहीं करती है। लेकिन, ऐसा लगता है कि फ्लिपकार्ट के पास कुछ स्टॉक बचा हुआ है और इसे क्लियर करने के लिए फोन को डिस्काउंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा यूजर 64 जीबी स्टोरेज वाले iPhone 12 Mini पर 19,400 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकते हैं। वहीं 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर क्रमशः 24,450 रुपये और 29,200 रुपये की छूट मिल जाएगी। यानी अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू वसूलने में कामयाब हो जाते हैं तो नेट इफेक्टिव प्राइस क्रमशः 599 रुपये, 549 रुपये और 799 रुपये रह जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि टॉप एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा सबसे प्रीमियम फोन्स पर ही मिलेगा।
आपको बता दें कि इस डील में कैच यह है कि iPhone 12 Mini साल 2020 में लॉन्च हुआ था। और ऐप्पल अपने आईफोन्स में 5 साल तक सपोर्ट प्रोवाइड कराती है। यानी अब आईफोन 12 मिनी को सॉफ्टवेयर और दूसरी अपडेट मिलने की उम्मीद आगे बहुत कम है।
