Apple iPhone 12 Launch Event 2020: टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ऐप्पल ने अपनी नई आईफोन 12 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। बता दें की Apple ने iPhone 12, iPhone 12 Mini के अलावा iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा Apple HomePod Mini से भी पर्दा उठा दिया गया है।

ऐप्पल के इन प्रोडक्ट्स की कीमतें भारतीय बाजार में कितनी हैं आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं। कंपनी आमतौर पर अपने वार्षिक इवेंट के दौरान तीन आईफ़ोन लॉन्च करती है। नए आईफोन मॉडल्स के कौन-कौन से कलर वेरिएंट उतारे गए हैं और क्या है इनकी कीमतें हम आपको विस्तार से इस बारे में जानकारी देंगे।

iPhone 12 को सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ उतारा गया है और इसे लेकर ऐसा दावा किया गया है कि यह अब तक का सबसे ड्यूरेबल और बेस्ट स्क्रीन है। आईफोन 12 प्रो और मैक्स मॉडल में ग्राहकों को 6.5 इंच स्क्रीन और मैक्स मॉडल में 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की iPhone 12 और  iPhone 12 Mini के तीन स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं एक 64 जीबी, दूसरा 128 जीबी और तीसरा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ।

Live Blog

00:43 (IST)14 Oct 2020
iPhone 12 Pro Price in India और iPhone 12 Pro Max Price in India: जानें कीमत

आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स के तीन वेरिएंट हैं, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और ब्लू। Apple.com और ऐप्पल के ऑथोराइज्ड रीसेलर्स पर इनकी कीमत क्रमश: 119,900 रुपये और 129,900 रुपये होगी। इन मॉडल्स की भी बिक्री 30 अक्टूबर से होगी।

00:43 (IST)14 Oct 2020
iPhone 12 Price in India, iPhone 12 Mini Price in India: जानें कीमत

आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी के तीन वेरिएंट हैं 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, ब्लू, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट (रेड)।

Apple.com और Apple के ऑथोराइज्ड रीसेलर्स पर इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 69,900 रुपये होगी। iPhone 12 की भारत में बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू होगी।

00:38 (IST)14 Oct 2020
iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max हुए लॉन्च

Apple ने आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स को भी लॉन्च कर दिया है। प्रो मॉडल में 6.5 इंच स्क्रीन है जबकि प्रो मैक्स में 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले मिलेगा। दोनों ही आईफ़ोन मॉडल्स में ए14 बायोनिक चिपसेट है।

दोनों ही iPhone मॉडल्स में डीप फ्यूज़न कैमरा फीचर दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है की मैक्स मॉडल नए कैमरा सिस्टम और ज्यादा प्रो-लेवल फीचर्स के साथ आएगा। इसके अलावा पहली बार आईफोन में एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग आ रही है।

00:04 (IST)14 Oct 2020
iPhone 12 Price, iPhone 12 Mini Price: जानें क्या है कीमत

ऐप्पल आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर तो वहीं आईफोन 12 मिनी की शुरुआती कीमत 699 डॉलर है।

00:03 (IST)14 Oct 2020
Apple iPhone 12 Mini हुआ लॉन्च


आईफोन 12 मिनी में 5.7 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन के पांच कलर वेरिएंट हैं और इसमें बायोनिक ए15, iOS 14 मिलेगा। Apple के नए iPhone के साथ ईयरबड या चार्जर नहीं मिलेगा।

00:01 (IST)14 Oct 2020
iPhone 12 camera: जानें कैमरा डिटेल्स

आईफोन 12 में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। Apple का दावा है की इस फोन का कैमरा कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम होगा। कंपनी ने नाइट मोड में भी सुधार किया है। नाइट मोड अब सभी iPhone 12 मॉडल के फ्रंट और रियर दोनों कैमरों के साथ आएगा।

23:59 (IST)13 Oct 2020
iPhone 12 परफॉर्मेंस

आईफोन 12 में ए14 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है और यह ए13 की तुलना में बहुत तेज है। सभी मॉडल्स में इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और यह पिछले जेनरेशन चिपसेट की तुलना में 60% तेज ग्राफिक्स प्रदान करता है।

23:06 (IST)13 Oct 2020
Apple iPhone 12 हुआ लॉन्च

Apple ने iPhone 12 के पांच कलर वेरिएंट उतारे हैं, ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन। iPhone 12 सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ मिलेगा, कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे ड्यूरेबल और बेस्ट स्क्रीन है। आईफोन 12 सिरेमिक शील्ड सपोर्ट करता है और कंपनी का दावा है की फोन 4 गुना बेहतर ड्रॉप परफॉर्मेंस के साथ आता है।

23:01 (IST)13 Oct 2020
Apple HomePod Mini Price in India: जानें कीमत

नए होमपॉड मिनी भारत में व्हाइट और स्पेस ग्रे रंग में उपलब्ध होगा और भारत में इस डिवाइस को Apple.com और Apple Authorised Resellers से 9900 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा।

22:59 (IST)13 Oct 2020
Apple HomePod Mini Price: जानें कीमत

नए होमपॉड मिनी इंटेलीजेंट असिस्टेंट के साथ उतारा गया है और ये डिवाइस सभी घरों को पहले की तुलना में अधिक स्मार्ट बनाते हैं। Apple अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर बहुत सारी बातें कर रहा है। होमपॉड मिनी एक नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है और कंपनी का दावा है की यह लगातार 360 डिग्री साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

स्मार्ट स्पीकर सिरी सपोर्ट के साथ आता है। होमपॉड मिनी आपके iPhone का इस्तेमाल कर आपको नया कॉल या मैसेज या ईमेल आदि आने पर अलर्ट करेगा। होमपॉड मिनी के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं और इसकी कीमत 99 डॉलर है।

22:39 (IST)13 Oct 2020
Apple iPhone 12 Launch Event: शुरू हुआ इवेंट

ऐप्पल आईफोन 12 का लॉन्च इवेंट शुरू हो गया है जो भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के इच्छुक हैं वह Apple की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप्पल के आधिकारिक YouTube चैनल पर जाकर स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

20:48 (IST)13 Oct 2020
iPhone 12 में हो सकते हैं ये फीचर्स

iPhone 12 के 6.1 इंच ओलेड स्क्रीन, डुअल रियर कैमरा, फ्रंट में सिंगल कैमरा सेंसर, ए14 बायोनिक चिपसेट, iOS 14 आदि फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है।

19:20 (IST)13 Oct 2020
Apple India Store का पेज हो रहा अपडेट

बता दें की Apple India Store के पेज़ पर फिलहाल लिखा नज़र आ रहा है की कंपनी पेज को अपडेट कर रही है। उम्मीद है की पेज iPhone 12 launch event के बाद नए iPhone मॉडल्स के साथ लिस्ट किया जाएगा।

17:13 (IST)13 Oct 2020
Apple iPhone 12 Launch Event: Flipkart ने बनाई अलग से माइक्रोसाइट

Flipkart ने iPhone 12 launch event शुरू होने से पहले अलग से एक माइक्रोसाइट भी तैयार की है। अलग से बनाए गए इस पेज पर इवेंट का लोगो और टीजर वीडियो ऐम्बेड की गई है। इतना ही नहीं, इच्छुक ग्राहकों के लिए नोटिफाई मी बटन भी दिया गया है। इस पेज पर भी लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग होगी।

16:04 (IST)13 Oct 2020
iPhone 12 Specifications (उम्मीद)

फोन के स्पेसिफिकेशन तो पर्दा तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही उठाया जाएगा लेकिन अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, आईफोन 12 सीरीज़ के ओलेड सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और सिरेमिक शिल्ड ग्लास कवर के साथ उतारे जाने की उम्मीद है।

15:23 (IST)13 Oct 2020
iPhone 12 Price (उम्मीद)

कंपनी के इस इवेंट को “Hi, Speed” नाम से बुलाया जा रहा है और यह इस बात का संकेत दे रहे हैं की नए iPhone मॉडल्स फास्टर एक्सपीरियंस देंगे। बता दें की iPhone 12 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 58,600 रुपये) होने की उम्मीद की जा रही है।

14:51 (IST)13 Oct 2020
iPhone 12 mini Price (उम्मीद)

कीमत के बारे में बात करें तो iPhone 12 mini इस लेटेस्ट सीरीज़ में सबसे अर्फोडेबल मॉडल प्रतीत होता है, इस फोन की शुरुआती कीमत 699 डॉलर (लगभग 51,200 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है।

14:34 (IST)13 Oct 2020
Apple iPhone 12 Launch Event: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

यदि आप भी घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप Apple की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप्पल के आधिकारिक YouTube चैनल पर देख सकते हैं।

13:46 (IST)13 Oct 2020
Apple iPhone 12 Launch Event: जानें, लॉन्च इवेंट का समय

जैसा का हम जानते हैं की आज Apple अपनी नई iPhone 12 Series को लॉन्च करने वाली है। यदि आप भी घर बैठे इवेंट देखना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ऐप्पल का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।