Apple iPhone 12 Price, Apple iPhone Offers: ऐप्पल आईफोन 12 और अन्य iPhone 12 Pro मॉडल्स भारत में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। आप भी अगर Apple के नए iPhone मॉडल्स खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इन लेटेस्ट मॉडल्स के साथ डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Apple Trade In: ऐसे होगी 63 हजार रुपये तक की बचत
Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर एक लिस्ट दी गई है जिसमें इस बात का जिक्र है की आखिर कौन सा पुराना फोन देने पर कितने रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
बता दें की पुराने Apple iPhone मॉडल्स एक्सचेंज करने पर 63,000 रुपये तक का तो वहीं Samsung Mobiles और OnePlus ब्रांड के स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करने पर 36,230 रुपये तक की छूट मिलेगी।
इतना ही नहीं, एक्सचेंज डिस्काउंट के लाभ के अलावा iPhone 12 और iPhone 12 Pro खरीदने पर यदि HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो क्रमश: 6000 रुपये और 5000 रुपये का कैशबैक का भी फायदा होगा।
Apple Trade In: ऐसे करता है काम
ऐप्पल ट्रेड-इन ऑप्शन पुराने से पुराने iPhone 5s मॉडल के लिए भी काम करता है। यदि आप मौजूदा आईफोन यूज़र हैं तो आपको कितने रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिलेगा, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं।
- iPhone 11 Pro Max: Rs 63,000,
- iPhone 11 Pro: Rs 60,000
- iPhone 11: Rs 37,000
- iPhone XS Max: Rs 35,000
- iPhone XS: Rs 34,000
- iPhone XR: Rs 24,000
- iPhone X: Rs 28,000
- iPhone 8 Plus: Rs 21,000
- iPhone 8: Rs 17,000
- iPhone 7 Plus: Rs 17,000
- iPhone 7: Rs 12,000
- iPhone 6s Plus: Rs 9,000
- iPhone 6s: Rs 8,000
- iPhone 6 Plus: Rs 8,000
- iPhone 6: Rs 6,000
- iPhone SE (First Generation): Rs 5,000
- iPhone 5s: Rs 3,000

ध्यान दें: आपको कितने रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा यह आपके आईफोन के स्टोरेज मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है, तो ऐसे में कीमत अलग-अलग हो सकती हैं। बता दें की केवल आप iPhone मॉडल्स ही नहीं बल्कि Samsung और OnePlus ब्रांड के स्मार्टफोन्स को भी एक्सचेंज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Jio Fibre vs Airtel Broadband Plans: 800 रुपये से कम में अनलिमिटेड इंटरनेट वाले 4 बेस्ट प्लान्स, जानें बेनिफिट्स
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है की इस लिस्ट में iPhone SE 2020 को शामिल नहीं किया गया है। ये ऑफर iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max के लिए भी वैलिड हैं।