Apple iPhone 12 स्मार्टफोन को 2020 में भारत में 79,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। पिछले कुछ महीनों के दौरान ऐप्पल आईफोन 12 के दाम में कई बार कटौती की गई है। फिलहाल Apple का यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर 48,999 रुपये में लिस्ट है। लेकिन ऐप्पल की आधिकारिक साइट पर भारत का सबसे पॉप्युलर 5जी स्मार्टफोन अभी भी 59,900 रुपये में उपलब्ध है।
ऐप्पल आईफोन 12 को फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन से खरीदने पर अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर के साथ iPhone 12 के दाम गिरकर 31,499 रुपये रह जाती है। गौर करने वाली बात है कि आपके पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू आपके मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से ई-कॉमर्स वेबासइट पर अलग-अलग हो सकती है।
2022 में दो साल पुराना iPhone 12 खरीदना फायदेमंद?
आईफोन 12 भले ही ऐप्पल का सबसे नया और लेटेस्ट डिवाइस ना हो, लेकिन इसमें वो सारे फीचर्स हैं जो एक फ्लैगशिप फोन में होने चाहिए। ऐप्पल के इस हैंडसेट में ए14 बायोनिक प्रोसेसर है जिसके चलते यह फोन 5G सपोर्ट करता है। ऐप्पल का यह हैंडसेट, iPhone 13 और iPhone 14 की तरह ही 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले के साथ आता है।
आईफोन 12 में रियर पर 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन से डॉल्बी विज़न फॉरमेट में 4K HDR वीडियो शूट की जा सकती है। ऐप्पल का यह सबसे किफायती आईफोन में से एक है और MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। Apple iPhone 12 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।
आईफोन 12 स्मार्टफोन लेटेस्ट iOS 16 अपडेट के साथ आता है। और फोन को दो बड़े iOS अपडेट भी मिलेंगे। आईफोन 12 करीब दो साल पुराना स्मार्टफोन है और तुलना करें लेटेस्ट आईफोन 14 से तो इसमें भी फ्लैट बेज़ल और ग्लास सैंडविच डिजाइन मिलती है। आईफोन 12 के बेस वेरियंट में 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। अगर आप ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो आपको 5000 से 6000 रुपये ज्यादा खर्च करना चाहते हैं।