Flipkart पर एक बार फिर साल की सबसे बड़ी सेल के 9वें एडिशन का आयोजन हो रहा है। 23 सितंबर से Flipkart Big Billion Days की शुरुआत होगी। यह सेल 30 सितंबर तक चलेगी। एक हफ्ते तक चलने वाली इस सेल में फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज जैसी कैटिगिरी के प्रोडक्टस पर शानदार ऑफर व डील देगी। अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 Series के मॉडल्स को पहली बार अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने एक टीजर जारी कर इन आईफोन पर मिलने वाली डील के संकेत दे दिए हैं। आपको बताते हैं इनके बारे में…

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन 11 कंपनी का आखिरी 4G फोन है और इसे सेल में 30000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी तक पूरी डील का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं आईफोन 12 मिनी को सेल में 40000 रुपये से कम दाम में खरीदा जा सकेगा।

iPhone 13 Series Offers

बात करें आईफोन 13 की तो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में यह फोन 49,990 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह फोन की कीमत होगी या फिर बैंक ऑफर/कैशबैक आदि के बाद यह प्रभावी दाम होगा। बता दें कि iPhone 13 स्मार्टफोन MagSafe और 5G सपोर्ट करता है। इसमें A15 चिपसेट दिया गया है। नई आईफोन 14 सीरीज के नॉन-प्रो मॉडल में भी इसी चिपसेट का इस्तेमला किया गया है।

आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स भी बिग बिलियन डेज़ सेल में ऑफर में उपलब्ध होंगे और इनकी कीमत क्रमशः 90,000 रुपये व 1,00,000 रुपये से कम होगी।

ऐप्पल आईफोन के अलावा इस सेल में कई दूसरे पॉप्युलर ऐंड्रॉयड फोन को भी छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर लगातार स्मार्टफोन से जुड़ी डील का खुलासा किया जा रहा है। सेल में Poco F4 स्मार्टफोन 21,999 रुपये, Oppo Reno 8 स्मार्टफोन 26,999 रुपये, Moto Edge 30 स्मार्टफोन 22,749 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा पोको, मोटोरोला, ओप्पो, रियलमी, इनफिनिक्स, वीवो समेत कई दूसरे ब्रैंड्स के फोन पर भी ऑफर मिलेंगे।