Apple iPhone Price Hike: अगर आप भी ऐप्पल आईफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। बता दें कि भारतीय बाजार में Apple के कुछ आईफोन मॉडल की कीमत में इज़ाफा कर दिया गया है। इस साल बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट बढ़ाया गया है और ऐप्पल आईफोन की कीमत में इज़ाफे के पीछे का कारण यही बताया जा रहा है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Apple iPhone 11 Pro Max, iPhone 11 Pro, iPhone 8 Plus के अलावा iPhone 8 की कीमत में बढ़ोतरी की गई है, आइए अब आपको इन सभी ऐप्पल आईफोन मॉडल की भारत में नई कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Apple iPhone Price: इन ऐप्पल आईफोन की कीमत बढ़ी
Apple iPhone 11 Pro Max Price in India
सबसे पहले बात करते हैं ऐप्पल आईफोन 11 प्रो मैक्स की। ऐप्पल के इस मॉडल के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 1,11,200 रुपये है, पहले इस फोन का दाम 1,09,900 रुपये था।
256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 1,25,200 रुपये (कीमत पहले 1,23,900 रुपये) है। 512 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,43,200 रुपये (कीमत पहले 1,41,900 रुपये) है।
Apple iPhone 11 Pro Price in India
ऐप्पल आईफोन 11 प्रो के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 1,01,200 रुपये (कीमत पहले 99,900 रुपये) है। 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत अब 1,15,200 रुपये (कीमत पहले 1,13,900 रुपये) है। वहीं, 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत अब 1,33,200 रुपये (कीमत पहले 1,31,900 रुपये) थी।
Apple iPhone 8 Plus Price in India
आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 50,600 रुपये (कीमत पहले 49,900 रुपये) है। 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अब 55,600 रुपये (कीमत पहले 54,900 रुपये) है।
Apple iPhone 8 Price in India
आईफोन 8 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 40,500 रुपये (कीमत पहले 39,900 रुपये) है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 45,500 रुपये (कीमत पहले 44,900 रुपये) है।
44MP डुअल पंच-होल कैमरे वाला Oppo Reno 3 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Vodafone और Idea के ये तीन प्रीपेड प्लान्स हुए फायदेमंद, मिल रहा है दोगुना डेटा

