iPhone 14 Discount Price: अगर आप लंबे समय से Apple iPhone खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो टेंशन की बात नहीं है। महंगे होने के चलते भले ही आप लेटेस्ट iPhone 14 Series ना खरीद पाएं, लेकिन ऐप्पल के पुराने आईफोन मॉडल को बढ़िया फीचर्स के साथ किफायती दाम में लिया जा सकता है। Flipkart Big Saving Days और Amazon Great Republic Day Sale 2023 में आप आईफोन को छूट के साथ ले सकते हैं।
हम आपको बता रहे हैं किफायती दाम में आने वाले उन iPhone के बारे में जिन्हें 2023 में भी खरीदा जा सकता है।
iPhone 11: 37,999 रुपये
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 स्मार्टफोन 37,999 रुपये में उपलब्ध है। 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाला iPhone 11 एक किफायती फोन है जिसे 2023 में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में नॉच डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस में IP रेटिंग, फेस आईडी, eSim सपोर्ट भी दिया गया है। इस आईफोन डिवाइस में बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है। बात करें खामी की तो आईफोन के इस मॉडल में 5G सपोर्ट नहीं मिलता है।
iPhone 12 mini: 38,999 रुपये
भारत में फिलहाल यह सबसे किफायती 5G आईफोन है और यह iPhone SE 2022 से कम दाम पर खरीदा जा सकता है। टेक्नोलॉजी की बात करें तो आईफोन 12 मिनी स्मार्टफोन, iPhone 11 से बेहतर है और इसमें OLED डिस्प्ले, फ्लैट फ्रेम के साथ मॉडर्न डिजाइन दी गई है। iPhone 12 mini में 4K रेजॉलूशन पर डॉल्बी विज़न वीडियो शूट किए जा सकते हैं।
iPhone SE 2nd Gen: 28,990 रुपये
ऐप्पल आईफोन एसई 2nd जेनरेशन में ए13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। यह देश में मौजूद सबसे सस्ता आईफोन है। छोटी स्क्रीन वाले इस आईफोन में एक होम बटन दिया गया है। इसके अलावा दूसरे मॉडर्न आईफोन से अलग इसके होम बटन में पहले की तरह Touch ID दिया गया है। 30000 रुपये से कम दाम में आने वाले सेकेंड जेनरेशन वाला यह आईफोन एसई उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प है जो फिजिकल होम बटन के साथ कॉम्पैक्ट आईफोन लेना चाहते हैं।
iPhone 13: 59,499 रुपये
आईफोन 13 स्मार्टफोन में iPhone 14 वाली डिजाइन दी गई है। आईफोन 13 में ए15 बायोनिक प्रोसेसर, बेहतर ड्यूल-कैमरा सिस्टम दिया गया है। हैंडसेट में आगे की तरफ एक कॉम्पैक्ट नॉच मिलती है। iPhone 13 को छूट के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन मल्टीपल कलर वेरियंट में आता है। भारत में 60000 रुपये से कम में उपलब्ध यह बेस्ट आईफोन है।
iPhone 12 Pro: 78,899 रुपये
दो साल पुराने आईफोन मॉडल के लिए यह कीमत ज्यादा लग सकती है, लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल देश में 1,00,000 रुपये से कम में मौजूद यह एकमात्र Pro iphone मॉल है। आईफोन 12 प्रो में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे बनाने में स्टेनलेस स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। देखने में यह स्मार्टफोन iPhone 13 Pro और iPhone 14 Pro जैसा ही प्रीमियम है।