iPad Air (2025), iPad (2025) Launched: ऐप्पल ने भारत में 2024 में लॉन्च हुए आईपैड एयर का लेटेस्ट वर्जन iPad Air (2025) लॉन्च कर दिया है। नया iPad Air मॉडल ऐप्पल के M3 चिप के साथ आता है और 11 इंच व 13 इंच साइज़ में उपलब्ध है। कंपनी के 11th generation iPad (2025) में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में अब 128 जीबी बेस स्टोरेज मिलती है। नए आईपैड एयर (2025), आईपैड (2025) की कीमत व उपलब्धता के बारे में…
iPad Air (2025), iPad (2025) Price
आईपैड एयर (2025) 11 इंच वाई-फाई मॉडल की कीमत 59,900 रुपये से शुरु होती है। वहीं Wi-Fi + Cellular वेरियंट की कीमत 74,900 रुपये है। जबकि 13 इंच वाले वाई-फाई और वाई-फाई+ सेल्युलर ऑप्शन की कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 94,900 रुपये है। यह आईपैड ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में आता है।
वहीं वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले iPad (2025) की कीमत 34,900 रुपये से शुरु होती है जबकि वाई-फाई+ सेल्युलर वेरियंट का दाम 49,900 रुपये है। टैबलेट को ब्लू, पिंक, सिल्वर और यलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। दोनों नए आईपैड मॉडल्स की बिक्री 12 मार्च से शुरु होगी।
iPad Air (2025) Specifications
कंपनी के आईपैड एयर (2025) में सबसे बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड है इसमें मिलने वाला ऐप्पल एम3 चिपसेट। ऐप्पल का दावा है कि नया आईपैड एयर (2025), M1-पावर्ड आईपैड एयर से दोगुना फास्ट हो सकता है। नया मॉडल iPadOS 18 पर चलता है और इसमें Apple Intelligence फीचर्स के लिए सपोर्ट भी है। कंपनी का कहना है कि M3 चिप के साथ बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस भी मिलती है।
पिछले साल आए वेरियंट की तरह ही नए आईपैड एयर में एक Liquid Retina LCD स्क्रीन है। डिवाइस को 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल वाइड रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल Center Stage कैमरा दिया गया है।
11 इंच और 13 इंच आईपैड एयर (2025) मॉडल्स वाई-फाई और वाई-फाई+सेल्युलर वेरियंट्स में उपलब्ध है। इनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 11 इचं मॉडल में 28.93Wh बैटरी जबकि 13 इंच वेरियंट में 36.59Wh बैटरी मिलती है। ऐप्पल का कहना है कि नए आईपैड (वाई-फाई) से 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल जाएगा।
कनेक्टिविटी के लिए आईपैड एयर (2025) में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 जबकि Wi-Fi + Cellular ऑप्शन में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में थ्री-एक्सिस गायरोस्कोप, एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलते हैं।
iPad (2025) Specifications
ऐप्पल के नए आईपैड (2025) में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है जिसे सबसे पहले सितंबर 2022 में पेश किया गया था। कंपनी का कहना है कि नया मॉडल, पिछले एंट्री-लेवल आईपैड की तुलना में 30 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस ऑफर करता है। यह आईपैड मॉडल भी iPadOS 18 के साथ आता है लेकिन इसमें Apple Intelligence फीचर्स के लिए सपोर्ट नहीं है।
अपडेटेड प्रोसेसर के अलावा, iPad (2025) में अब 128GB स्टोरेज डिफॉल्ट मिलती है जबकि पिछले वेरियंट को 64GB बेस स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। नए मॉडल में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 12 मेगापिक्सल फ्रंट Center Stage कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए आईपैड (2025) में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 जबकि वाई-फाई + सेल्युलर वेरियंट में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क के लिए सपोर्ट मिलता है।
इस आईपैड (2025) में थ्री-एक्सिस गायरोस्कोप, एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर व एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। इस टैब में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ऐप्पल का कहना है कि 11th generation iPad में 28.93Wh बैटरी दी गई है जिससे 10 घंटे तक वीडियो प्लेबैक मिलने का दावा है।