Apple Festive Season sale: आखिरकार ऐप्पल फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो गई है। अगर आप ऐप्पल के फैन हैं और नए iPhone, Mac, iPad को सस्ते में लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। Apple Festive Season सेल में ऐप्पल के अधिकतर प्रोडक्ट्स को छूट में उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक, चुनिंदा ऐप्पल प्रोडक्ट्स पर 10000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा पुराने आईफोन को एक्सचेंज कर रहे हैं तो 6,000 रुपये अतिरिक्त बोनस पा सकते हैं। इस सेल में ग्राहक HDFC बैंक कार्ड के साथ छूट पा सकते हैं। आपको बताते हैं फेस्टिव सीजन सेल में ऐप्पल के प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध ऑफर्स के बारे में…

Apple iPhone Offers

ऐप्पल फेस्टिव सीजन सेल में ग्राहक iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन को 6,000 रुपये डिस्काउंट पर ले सकते हैं। जबकि स्टैंडर्ड iPhone 15 और iPhone 15 Plus को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। iPhone 14 Series, iPhone 13 Series और iPhone SE 2022 को सेल में क्रमशः 4,000 रुपये, 3000 रुपये और 2,000 रुपये की छूट पर खरीदने का मौका है।

गौर करने वाली बात है कि भारत में ऐप्पल के प्रोडक्ट्स को ऐप्पल स्टोर, ऐप्पल की वेबसाइट और ऐप्पल स्टोर ऐप पर छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

Apple Festive Season sale में Mac और iPad पर मिल रहे ऑफर्स

ऐप्पल फेस्टिव सीजन सेल में M2 चिप, Mac स्टूडियो के साथ आने वाले MacBook Air 13 इंच और 15 इंच स्क्रीन लैपटॉप व MacBook Pro 13 इंच लैपटॉप को 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर लेने का मौका है। इसके अलावा M1 चिप के साथ आने वाले MacBook Air को 8,000 रुपये, 24 इंच iMac को 5000 रुपये और Mac Mini को 5000 रुपये डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।

इसके अलावा iPad Pro के 11 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन मॉडल्स को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। वहीं iPad (9th generation) और iPad (10th Generation) को ऐप्पल फेस्टिव सीजन सेल में क्रमशः 3,000 रुपये और 4,000 रुपये सस्ते में लेने का मौका है।

ऐप्पल की इस सेल में iPad Mini को 3,000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। Apple Watch Ultra 2 को सेल में 5000 रुपये जबकि Apple Watch Series 9 को 4000 रुपये डिस्काउंट पर लेने का मौका है। सेकेंड-जेनरेशन Apple Watch SE को 4,000 रुपये और 2,000 रुपये की छूट पर सेल में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, ऐप्पल के HomePod और 2nd-जेन AirPods Pro को 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर सेल में खरीदा जा सकता है।