फेस्टिव सीजन के मौके पर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म, ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के सेल ऑफर्स चला रहे हैं। अब दिग्गज टेक कंपनी Apple ने भी अपने सभी प्रोडक्ट्स पर सभी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी ने iPhones, MacBooks, iPads और Apple वॉच मॉडल्स पर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। ऐप्पल के ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा ये ऑफर्स ऑनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं। याद दिला दें कि Apple ने पिछले सप्ताह ही अपने ‘Awe Dropping’ इवेंट में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने नए iPhone 17 पर आकर्षक ऑफर पेश किया है।
आज हम आपको बता रहे हैं उन ऐप्पल प्रोडक्ट्स के बारे में जिन्हें कंपनी ने छूट के साथ उपलब्ध करा दिया गया है। ऐप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली छूट का फायदा ऐप्पल के फिजिकल और ऑनलाइन स्टोर से लिया जा सकता है।
iPhone 17, iPhone 16 Series Deals
आईफोन 17 सीरीज में कंपनी ने चार नए मॉडल्स- बेस, एयर, प्रो और प्रो मैक्स पेश किए हैं। iPhone 17 में 6.3 इंच 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, डुअल 48MP रियर कैमरा, A19 चिपसेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Air मॉडल अल्ट्रा-थिन है और इसकी मोटाई 5.6mm है। हैंडसेट में 6.5 इंच स्क्रीन, A19 Pro चिप और 48MP सिंगल कैमरा दिया गया है। दोनों प्रो मॉडल्स में ब्राइट LTPO OLED डिस्प्ले, ट्रिपल 48MP कैमरा और A19 Pro चिपसेट दिया गया है। इन सभी मॉडल्स के बेस वेरियंट में 256GB स्टोरेज दी गई है। ग्राहक अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ इन आईफोन मॉडल्स पर 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
आईफोन 16 सीरीज में चार मॉडल्स- बेस, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स मौजूद हैं। बेस और प्लस मॉडल्स में क्रमशः 6.1 इंच और 6.7 इंच OLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट़्ज़, डुअल 48MP कैमरा और A17 चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Pro और Pro Mx वेरियंट में 120 हर्ट्ज़ LTPO डिस्प्ले, ट्रिपल 48MP कैमरा और बेहतर थर्मल कंट्रोल के लिए A18 Pro चिपसेट दिए गए हैं। ऐप्पल ने सभी चारों मॉडल्स में एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया है। इसके अलावा Apple Intelligence फीचर्स भी हैं। Pro Max हैंडसेट 5x ऑप्टिकल ज़ूम भी सपोर्ट करता है। सभी चारों मॉडल्स में यूएसबी टाइप-सी और बेस 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था।
सभी बड़े बैंकों के कार्ड के साथ 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है।
इंस्टेंट कैशबैक ऑफर
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 पर ऐप्पल 5000 रुपये डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा iPhone 16, iPhone 16 Plusऔर iPhone 16e पर 4000 रुपये कैशबैक ऑफर है।
MacBook पर भी डिस्काउंट ऑफर
M4 MacBook Air एक अल्ट्रा-लाइट और एफिशिएंट है। इसमें 16GB और 32 जीबी ऑप्शन रैम विकल्प दिए हैं। MacBook Pro (M3 Pro और M3 Max वेरियंट्स) में 16-core CPU, 40-core CPU और 128GB रैम व 16.2 इंच Liquid Retina XDR डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Mac Studio को खासतौर पर प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है। यह लैपटॉप M4 Max और M3 Ultra चिप के साथ 32-core CPU, 80-core GPU और 512GB यूनिफाइड मेमोरी दी गई है जो AI, 3D रेंडरिंग और हैवी प्रोडक्शन टास्क के लिए पर्फेक्ट है।
13 व 15 इंच वाले MacBook Air, 14 व 16 इंच वाले MacBook Pro और Mac Studio पर 10000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा iMac पर 5000 रुपये और Mac mini पर 4000 रुपये कैशबैक ऑफर है। पुराने ऐप्पल प्रोडक्ट्स को एक्सचेंज करके नए Mac खरीदे जा सकते हैं। Apple TV+ और Arcadde का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है।
Apple Watch और AirPods पर मिल रहीं डील्स
Apple Watch SE 3 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, 5G और sleep apnea डिटेक्शन फीचर्स दिए गए हैं। ऐप्पल वॉच एसई 3 स्मार्टवॉच S10 चिपसेट के साथ आता है और रिस्ट जेस्चर्स जैसे डबल-टैप और फ्लिक सपोर्ट करती है। Series 11 में कंपनी ने हाइपरटेंशन ट्रैकिंग, मजबूत Ion-X ग्लास स्क्रीन और 24 घंटे की बैटररी लाइफ मिलती है। यह वॉच लाइव ट्रांसलेशन और Apple Intelligence फीचर्स भी हैं। अल्ट्रा 3 सैटेलाइट मेसैजिंग के साथ आउटडोर यूज के लिए बनाया गया है। इसमें अब तक की सबसे ब्राइट डिस्प्ले दी गई है और Low Power Mode में 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलनेका दावा है। AirPods Pro 3 में हार्ट-रेट ट्रैकिंग, बेहतर नॉइज कैंसिलेशन और रियल-टाइम ट्रांसलेशन व 8 घटे की बैटरी लाइफ और IP57 वाटर रेजिस्टेंस फीचर्स मिलते हैं।
Apple Watch Ultra 3 पर 6000 रुपये तक, Series 11 पर 4000 रुपये और SE 3 पर 2000 रुपये कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। वहीं AirPods पर 4000 रुपये तक कैशबैक ऑफर है और 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी है।