Apple Fest on Amazon India: ऐपल के आईफोन एक्स पर 17 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। दरअसल, शुक्रवार (22 मार्च, 2019) को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ‘ऐपल फेस्ट’ शुरू हो गया। Amazon.in के मुताबिक, ऐपल आईफोन व अमेरिकी कंपनी के अन्य उत्पादों पर इस समय खास डील्स और ईजी मंथली इंस्टॉलमेंट (ईएमआई) ऑफर्स चल रहे हैं। आईफोन्स इन ऑफर्स की शुरुआत कम से कम 4,666 रुपए प्रति माह से शुरू होती है।
सात दिन तक चलने वाली इस सेल (28 मार्च, 2019 तक) में ऐपल के टैबलेट्स, वियरेबल्स (घड़ी और अन्य गैजेट्स) और लैपटॉप्स आकर्षक दामों पर मिलेंगे। ग्राहकों को इन ऑफर्स के तहत आईफोन एक्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई (नौ महीने तक की) के साथ 17 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी। वहीं, आईफोन 6एस मॉडल 27,999 रुपए से मिलना शुरू होगा और इस पर प्रति माह 4,666 रुपए की नो-कॉस्ट ईएमआई बनेगी।
ऐपल फेस्ट के दौरान कंपनी के क्लासिक लैपटॉप मैकबुक एयर ग्राहक 15 हजार रुपए तक की छूट का लाभ ले सकेंगे और सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स पर उन्हें नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अमेजन इंडिया की वेबसाइट चेक कर लें।
ग्राहक इसके अलावा ऐपल पेंसिल और आईपैड एसेसरीज पर भी छूट का लाभ पा सकते हैं। इन उत्पादों की शुरुआत 1499 से होती है, जबकि मैक की एसेसरीज का शुरुआती दाम 1699 रुपए है। संगीत के शौकीन लोग ऐपल के ‘बीट्स’ पर इस फेस्ट के दौरान फ्लैट 5300 रुपए की रियायत पा सकते हैं।
सेल में कौन से गैजेट की कितने से शुरुआत? जानें एक नजर मेंः
आईफोन 6एस – 27,999 रुपए में
आईफोन एक्स (64जीबी) – 73,999 में
आईपैड (6th जेनरेशन) – 24,990 में
ऐपल वॉच सीरीज 3 – 23,990 में
ऐपल मैकबुक प्रो (13″ रेटिना, आठजीबी रैम, 128जीबी एसएसडी) – 1,04,900 में
ऐपल बीट्स सोलो 3 – 18,499 रुपए में।