Apple फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। 7 सितंबर 2022 को क्यूपर्टिनो की यह कंपनी Far Out इवेंट में iPhone 14 Series से पर्दा उठाएगी। ऐप्पल दो साल के बाद फिजिकल इवेंट का आयोजन कर रही है। पिछले दोनों साल 2020 और 2021 में Covid-19 के चलते यह इवेंट ऑनलाइन ही आयोजित हुआ था। इवेंट को ऐप्पल की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव किया जाएगा। हम आपको बता रहे हैं वो तरीका जिसके जरिए आप ऐप्पल आईफोन 14 के लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
Apple Event ‘Far Out’ Timing
ऐप्पल के ‘फार आउट’ इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। ऐप्पल का इवेंट आमतौर पर दो घंटे या ज्यादा समय तक चलता है, इसलिए उम्मीद है कि इवेंट रात 12 या 12.30 बजे तक खत्म होगा।
iPhone 14 Series Launch
Apple Park में कंपनी द्वारा नई सीरीज में चार नए iPhone 14 मॉडल्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस साल, ऐप्पल द्वारा 5.4 इंच स्क्रीन साइज़ वाला Mini मॉडल लॉन्च नहीं किए जाने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, Mini की जगह कंपनी नया Max या Plus मॉडल ला सकती है। स्टैंडर्ड और प्रो वेरियंट के बीच में 6.7 इंच वाला नया आईफोन भी मिलेगा। iPhone 14 और iPhone 14 Max में कंपनी के मौजूद A15 चिपसेट का थोड़ा सा बेहतर वर्जन मिलेगा। इसके अलावा इनमें लंबी बैटरी लाइफ और एक अपग्रेडेड फ्रंट कैमरा भी होने की खबरें हैं।
Phone 14,iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max or iPhone 14 Plus, and iPhone 14 Pro Max
प्रो मॉडल की बात करें तो कंपनी कई सारे नए फीचर दे सकती है। इनमें A16 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, बेहतर अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक नया टेलिफोटो लेंस दिए जा सकते हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि ऐप्पल आईफोन 14 में एक नया एस्ट्रोफोटोग्राफी (astrophotography) मोड दिया जा सकता है। जिसका जिक्र Far out इवेंट के इनवाइट में भी किया गया है। iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में डिस्प्ले पर नॉच की जगह पिल-शेप कट-आउट दिया जा सकता है।
इसके अलावा, ऐप्पल आईफोन 14 सीरीज के प्रो मॉडल्स में नोटिफिकेशन के लिए always-on-screen भी मिल सकती है। बता दें कि ऐंड्रॉयड में यह फीचर पिछले कई सालों से मौजूद है। ऐप्पल के हाई-ऐंड आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है।
Apple Launch Event 2022 – iOS 16, Apple Watch Series 8, AirPods Pro 2 Launch
Apple अपनी तीन नई Apple Watch मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी Apple Watch Series 7 की अपग्रेड Apple Watch Series 8 को लॉन्च कर सकती है। इसमें पिछली वॉच वाली ही डिजाइन मिलेगी। ऐप्पल नई वॉच में नया बॉडी टेम्परेचर सेंसर दे सकती है जिससे स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचचर में मदद मिलेगी।
इसके अलावा ऐप्पल वॉच सीरीज में एक नया हाई-ऐंड Pro मॉडल भी आ सकता है। इसमें बड़ी स्क्रीन, फिजिकल कंट्रोल और अतिरिक्त ड्यूरेबिलिटी मिलेगी। इसे Apple Watch Pro नाम दिया जा सकता है। कंपना द्वारा Apple Watch Series 8 और Apple watch Pro के अलावा नई Apple Watch SE भी आ सकती है।
Apple इवेंट में इसके अलावा सेकंड-जेनरेशन AirPods भी लॉन्च होने की उम्मीद है। AirPods Pro 2 को एक नई डिजाइन, लॉसलेस ऑडियो सपोर्ट और दूसरे अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
इवेंट में कंपनी द्वारा iOS 16 के बारे में भी जानकारी दिए जाने की उम्मीद है। सबसे पहले जून में इसका ऐलान किया गया था और कई महीनों से इसकी टेस्टिंग चल रही है। बता दें कि आमतौर पर मिड-सितंबर में नए आईफोन की उपलब्धता के साथ ही iOS के लिए भी लेटेस्ट अपडेट रोलआउट किया जाता है।
Apple Event 2022, iPhone 14 Launch – How To Watch Livestream
ऐप्पल डिवाइस जैसे आईफोन, आईपैड और मैकबुक यूजर्स इस इवेंट को आधिकारिक ऐप्पल वेबसाइट पर देख सकते हैं। ऐप्पल यूजर्स सीधे आधिकारिक ऐप्पल की वेबसाइट पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। इवेंट को ऐप्पल की वेबसाइट से Safari ब्राउजर पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यूजर्स, ऐप्पल टीवी ऐप पर भी इवेंट को देख पाएंगे।
Apple iPhone 14 livestream: नॉन-ऐप्पल डिवाइस यूजर्स ऐसे देखें इवेंट
ऐप्पल के इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव देखा जा सकेगा। इवेंट की शुरुआत 7 सितंबर 2022 को रात 10.30 बजे शुरू होगी।