Apple Event 2025 Time India Updates: Apple Event 2025 Time India Updates: Apple Event 2025 में कंपनी अपने नए फ्लैगशिप iPhone 17 Series (iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max) के साथ कई बड़े प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। नए AirPods और Watch में क्या बदलाव किए गए हैं। जानें नए आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के बारे में…

Live Updates
11:03 (IST) 9 Sep 2025

क्या है iPhone 17 Series में बड़ा बदलाव?

इस बार की सीरीज में चार मॉडल (iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max) शामिल होंगे। Apple की स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव Air वेरिएंट को लाइनअप में शामिल करना और Plus मॉडल को हटाना है।

10:50 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Pro Series: लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

iPhone 17 Pro Series: लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, पावरफुल कैमरा, नए डिजाइन समेत मिलेंगे कई अपग्रेड; यहां जानें डिटेल्स, पढ़ें पूरी खबर

10:48 (IST) 9 Sep 2025

नए आईफोन 17 में iPhone 16 जैसी डिजाइन

iPhone 17 का डिज़ाइन iPhone 16 की तरह होने की उम्मीद है जिसमें पतले बेज़ेल्स और पिल शेप कैमरा बम्प में दो वर्टिकल रियर कैमरे है।

10:44 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: कहां हो रहा ऐप्पल इवेंट का आयोजन

इस इवेंट का आयोजन Apple Park, Cupertino, California में होगा। यह लॉन्च इवेंट भारत में आज यानी 9 सितंबर रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा। वही, इसे यूएसए में 10:00 AM PT और 1:00 PM ET पर देखा जा सकेगा।

10:42 (IST) 9 Sep 2025
iPhone 17 Series: भारत में कितने बजे शुरू होगा ऐप्पल इवेंट?

नमस्ते! आज दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल अपनी नई iPhone 17 Series लॉन्च करेगी। भारत में यह इवेंट आज रात 10:30 बजे से शुरू होगा। आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च इवेंट से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।