Apple Event 2025 Time India Updates: Apple Event 2025 Time India Updates: Apple Event 2025 में कंपनी अपने नए फ्लैगशिप iPhone 17 Series (iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max) के साथ कई बड़े प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं। नए AirPods और Watch में क्या बदलाव किए गए हैं। जानें नए आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के बारे में…

Live Updates
20:50 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: आईफोन 17 प्रो में मिलेगा अपग्रेडेड कैमरा

आईफोन 17 प्रो में 8x तक ऑप्टिकल ज़ूम के साथ अपग्रेडेड 48MP टेलिफोटो सेंसर मिलने की उम्मीद है। बता दें कि आईफोन 16 प्रो में 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया गया है।

20:01 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Pro में बड़ी बैटरी

iPhone 17 Pro में 3988mAh से 4252mAh के बीच क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है जो आईफोन 16 प्रो में दी गई 3582mAh की तुलना में बड़ी है। इसके अलावा नए आईफोन में 35W वायर्ड चार्जिंग मिलेगी। जबकि iPhone 16 Pro में 27W चार्जिंग स्पीड दी गई थी।

19:59 (IST) 9 Sep 2025

महंगा होगा iPhone 17 Pro

आईफोन 17 प्रो की कीमत भारत में 1,29,900 रुपये के आसपास हो सकती है जो आईफोन 16 प्रो के लॉन्च प्राइस की तुलना में 10,000 रुपये ज्यादा है। आपको बता दें कि iPhone 17 Pro को 1,20,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।

19:54 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Pro Max में होगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी

iPhone 17 Pro Max में अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक मिलने की खबरें हैं। इसमें 6.9-इंच XDR OLED स्क्रीन और 48 MP मेन कैमरा लेंस दिया जा सकता है। टिप्स्टर्स के अनुसार, इसमें एक अपग्रेडेड टेलीफोटो लेंस भी होगा, जो 12 MP सेंसर से बढ़कर 48 MP सेंसर में बदला जा सकता है।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि iPhone Pro सीरीज़ में एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया जा सकता है, जो डिवाइस के टॉप एज के पास होगा। माना जा रहा है कि यह एक कैपेसिटिव टच स्क्रॉल सरफेस होगा।

19:37 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: आईफोन 17 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

iPhone 17 Pro Max की कीमत भारत में 1,59,900 रुपये होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह एडवांस्ड फीचर्स और अपग्रेड के साथ एक प्रीमियम फ्लैगशिप फोन होगा।

19:32 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Pro में नया कैमरा मॉड्यूल

iPhone 17 Pro में एक नया कैमरा मॉड्यूल होगा मिलने की उम्मीद है। फोन में रियर पर एक रेक्टैंगुलर आइलैंड हो सकता है जो फोन के एक सिरे से दूसरे सिरे तक फैला होगा और दूसरे छोर पर फ्लैश दिया जाएगा। MagSafe चार्जिंग को आसान बनाने के लिए ऐप्पल का लोगो थोड़ा नीचे शिफ्ट किया जा सकता है।

iPhone 17 Pro में 6.3-इंच XDR OLED स्क्रीन मिलने की संभावना है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें एक 48 MP का प्राइमरी लेंस शामिल है, जो 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा। साथ ही, इसमें अपग्रेडेड टेलीफोटो लेंस मिलने की चर्चा है, जो 12 MP सेंसर से बढ़कर 48 MP हो सकता है। फोन में नया A19 Pro चिपसेट दिया जाने की संभावना है।

19:11 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 को लाइव कैसे देख सकते हैं?

आज होने वाले इवेंट को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर लाइव देख सकते हैं।

18:46 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: ऐप्पल स्टोर डाउन

हर बार की तरह ऐप्पल स्टोर, कंपनी के बहुप्रतीक्षित “Awe Dropping” इवेंट से कुछ घंटे पहले ऑफलाइन हो गया है। Apple आम तौर पर बड़े लॉन्च से पहले अपने ऑनलाइन स्टोर को बंद कर देता है, जिससे प्रशंसकों में उत्साह बढ़ जाता है क्योंकि वे नए iPhones और अन्य प्रोडक्ट्स के आने का इंतजार करते हैं। ऑफिशियल इवेंट के बाद, ऐप्पल स्टोर पर नए प्रोडक्ट अपडेट किए जाएंगे और यह वापस ऑनलाइन होगा।

18:36 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Series में कौन-कौन से मॉडल लॉन्च होंगे?

आज होने वाले ‘Awe Dropping’ इवेंट में इस बार Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के अलावा iPhone 17 Air भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

18:18 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: आईफोन 17 प्रो की खासियत

iPhone 17 Pro में नए A19 Pro चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है जो एडवांस्ड 3nm प्रोसेस पर आधारित है। यह iPhone 16 Pro के A16 Bionic की तुलना में बेहतर प्रदर्शन और एनर्जी एफिशिएंसी ऑफर करेगा। इसके साथ 12GB RAM और बेहतर वेपर चेंबर कूलिंग दी गई है, ताकि हैवी टास्क के दौरान भी डिवाइस अपनी सबसे बेहतर परफॉर्मेंस बनाए रख सके।

17:40 (IST) 9 Sep 2025

भारत में ज्यादा बिके नॉन-प्रो वेरिएंट्स

Croma के iPhone सेल ऐनालिसिस (सितंबर 2024 से अगस्त 2025) के अनुसार, भारतीय उपभोक्ता ज़्यादातर नॉन-प्रो मॉडल को पसंद करते हैं, जो कुल बिक्री का 86% हिस्सा रहे, जबकि प्रो वेरिएंट्स केवल 14% रहे।

अधिकांश लोगों (75%) ने 128 GB स्टोरेज विकल्प चुना, इसके बाद 256 GB का विकल्प 24.4% ने लिया, जबकि 512 GB और 1 TB मॉडल्स कुल बिक्री का 1% से भी कम हिस्सा रहे।

16:54 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 को लाइव कैसे देख सकते हैं?

आप इसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube चैनल और Apple TV ऐप पर लाइव देख सकते हैं।

16:45 (IST) 9 Sep 2025
iPhone 16 Review: कैसा है मौजूदा आईफोन 16?

आईफोन 16, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के बीच एक बैलेंस बनाता है, वह भी बिना ज़्यादा समझौते के। इसमें Pro मॉडल्स से लिया गया Action Button और एक नया Camera Control बटन दिया गया है, जो शटर जैसी फंक्शनालिटी ऑफर करती है और प्रेशर व टच सेंसिटिविटी के साथ आता है।

इसमें USB-C पोर्ट है और यह ब्रेडेड केबल के साथ आता है। हालांकि इसका डिस्प्ले 60Hz का है, जो हाई रिफ्रेश रेट वाले कॉम्पिटिटर्स की तुलना में कम स्मूद लगता है। नए A18 चिप और एक्स्ट्रा RAM से इसे iPhone 15 की तुलना में हल्के-फुल्के परफॉर्मेंस गेन मिलते हैं, खासकर AI-पावर्ड Apple Intelligence टास्क्स में।

बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड में सुधार हुआ है जिससे यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बनता है जिन्हें Pro-लेवल फीचर्स की जरूरत नहीं है।

16:15 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Pro में कैसी होगी डिस्प्ले?

उम्मीद है कि iPhone 17 Pro में 6.3-इंच का OLED ProMotion डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, बाहर बेहतर विज़िबिलिटी के लिए ज्यादा ब्राइटनेस और पतले बेज़ल्स होंगे। यह सब मिलकर पिछले मॉडलों की तुलना में यूजर्स को और भी ज्यादा इमर्सिव और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देंगे।

16:04 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Pro Max की कीमत क्या होगी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत भारत में करीब 1,49,900 रुपये से शुरू हो सकती है। ऑफिशियल प्राइस इवेंट के दौरान सामने आएगा।

16:01 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 में क्या होगा खास?

मौजूदा और पिछले जेनरेशन के प्रो मॉडल्स की तरह, आने वाला स्टैंडर्ड iPhone 17 भी आखिरकार ProMotion डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो ऐप्पल की एडैप्टिव रिफ्रेश रेट तकनीक है। इसका मतलब है कि स्क्रॉलिंग, ऐनिमेशन और अन्य कंटेंट पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ होंगे।

इसके अलावा, इसमें एक काफी तेज़ चिपसेट और बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, लेकिन कैमरा सेटअप और स्क्रीन साइज iPhone 16 जैसा ही रह सकता है।

15:30 (IST) 9 Sep 2025

पहली बार ऐप्पल के सभी आईफोन का भारत में प्रोडक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप्पल पहली बार भारत में iPhone 17 के सभी चार मॉडलों का प्रोडक्शन करने जा रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, नए आईफोन मॉडलों का उत्पादन देशभर की पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में किया जाएगा जिनमें से कुछ नई फैक्ट्रियां हाल ही में शुरू हुई हैं।

इनमें से एक फैक्ट्री टाटा ग्रुप का होसुर, तमिलनाडु प्लांट है। वहीं, बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास स्थित फॉक्सकॉन की नई प्रोडक्शन फैक्ट्री, हाल ही में चालू हुई है और यह भी मौजूदा यूनिट्स के साथ मिलकर iPhone 17 का निर्माण करेगी। यह पहली बार होगा जब ऐप्पल शुरू से ही iPhone के सभी नए वेरिएंट्स भारत से प्रोड्यूस और शिप करेगा।

कंपनी यह कदम उस समय उठा रही है जब वह ट्रंप प्रशासन की लगातार बदलती टैरिफ पॉलिसी से निपटने के लिए, अमेरिका के बाजार के लिए अपने अधिकांश स्मार्टफोन प्रोडक्शन को चीन से भारत शिफ्ट करना चाहती है।

15:04 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 में कैसी होगी डिस्प्ले

आईफोन 17 में 6.1 इंच बड़ी सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिल सकती है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स होगी। डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट के साथ आएगा। इन हैंडसेट में A18 Bionic चिपसेट मिलेगा। डिवाइस में 3582mAh बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 25W वायर्ड और 15W वारलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

14:46 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 17 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरीऔर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। जबकि iPhone 17 Air में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल का अपग्रेडेड फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

14:29 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Series: क्या-कुछ होगा खास?

– ऐप्पल से उम्मीद है कि वह इस बार भी चार नए आईफोन मॉडल पेश करेगी जैसा कि पिछले कुछ सालों से करता आ रहा है।

– इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल शामिल होंगे।

– कंपनी द्वारा Apple Watch Series 11, एक हाई-एंड Watch Ultra 3 और एक किफायती SE मॉडल लॉन्च करने की भी उम्मीद है।

– नए AirPods 3 ईयरबड्स भी आने वाले हैं।

– आज लॉन्च होने वाले सभी नए ऐप्पल प्रोडक्ट्स में लेटेस्ट iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जिसमें ‘लिक्विड ग्लास’ डिज़ाइन लैंग्वेज शामिल है, जिसे इस साल के WWDC में पहली बार दिखाया गया था।

14:27 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Series से जुड़ी बड़ी बातें

पिछले कुछ महीनों में नेक्स्ट जेनरेशन के ऐप्पल आईफोन और अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट्स को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आई हैं। लेकिन कंपनी ने अब तक किसी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अब तक मिली जानकारी इस प्रकार है..

– iPhone 17 Plus मॉडल शायद न आए।

– इसकी जगह ऐप्पल एक बिल्कुल नया, स्लिम मॉडल iPhone 17 Air पेश कर सकती है जिसका डिज़ाइन अल्ट्रा-स्लिम होगा।

– बेस iPhone 17 में कोई बड़े बदलाव नहीं होंगे और यह पिछले साल के मॉडल जैसा ही दिख सकता है।

– लेकिन iPhone 17 Pro और Pro Max का बैक डिज़ाइन बदला जा सकता है, जिसमें कैमरा बंप गूगल के पिक्सल जैसे पिल-शेप्ड डिज़ाइन जैसा होगा।

– Pro और Pro Max दोनों मॉडलों में अपग्रेडेड कैमरे मिलने की भी उम्मीद है।

– नए AirPods 3 में बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटरिंग और लाइव ट्रांसलेशन की सुविधा हो सकती है।

– Apple Watch Ultra 3 के बारे में कहा जा रहा है कि यह नए S11 चिप पर चलेगी और इसमें थोड़ा बड़ा स्क्रीन होगा।

– अफवाहें यह भी हैं कि ऐप्पल अगले साल एक प्रीमियम Health+ सर्विस लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसमें AI हेल्थ एजेंट शामिल होगा।

13:34 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: आईफोन 17 एयर लॉन्च होने की उम्मीद

iPhone 17 Air में 6.6 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। यह फोन स्लिम और अल्ट्रा-लाइट डिजाइन के साथ आएगा।

13:05 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: iPhone 17 में मिलेगा बेहतर फ्रंट कैमरा

आईफोन 7 में अपग्रेडेड 24 मेापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। बता दें कि iPhone 16 में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। उम्मीद है कि अपग्रेडेड कैमरा के साथ फ्रंट कैमरे से बेहतर क्वॉलिटी की सेल्फी ली जा सकेगी।

12:47 (IST) 9 Sep 2025

एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 (Apple Watch Ultra 3)

पिछले वर्ष एप्पल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) को अपडेट करने से ब्रेक लेने के बाद, कथित तौर पर Apple ने इस साल के लिए एक बड़े अपडेट की योजना बनाई है। इस नई स्मार्टवॉच में थोड़ी बड़ी स्क्रीन होने की उम्मीद है, जो पिछले साल की Apple Watch Series 10 के डिस्प्ले साइज से मेल खाएगी।

12:47 (IST) 9 Sep 2025

iPhone 17 Series: कब शुरू होगी बिक्री

आज लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज को लेकर उम्मीद है कि इसके प्री-ऑर्डर्स 12 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। जबकि दुनियाभर में इसकी बिक्री 19 सितंबर, 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।

12:27 (IST) 9 Sep 2025

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स प्रोसेसर

कथित तौर पर एप्पल आईफोन 17 सीरीज़ के सभी मॉडल्स, खास तौर पर प्रो और प्रो मैक्स में बेस स्टोरेज को मौजूदा 128जीबी से दोगुना करके 256जीबी करने की योजना बना रहा है। इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाला प्रोसेसर A19 Pro बायोनिक चिपसेट है, जो TSMC के लेटेस्ट 3nm प्रोसेस पर आधारित है।

यह स्मार्टफोन ज्यादा उन्नत Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए 8GB और 12GB रैम के साथ आएगा। चिपसेट को फोन के सामान्य कार्यों के साथ-साथ Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को संभालने का काम सौंपा जाएगा।

12:14 (IST) 9 Sep 2025

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स का डिजाइन

लीक हुए वीडियो से पता चलता है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स एल्युमीनियम बॉडी के साथ आएगा, जो इसे पहले इस्तेमाल किए गए टाइटेनियम फ्रेम की तुलना में हल्का बनाता है। वीडियो के जरिए एक नए फुल-चौड़ाई वाले कैमरा आइलैंड डिजाइन की भी पुष्टि होती है। कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में भी अधिक बदलाव नहीं होगा।

12:04 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की प्राइस

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 17 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत लगभग 1499 डॉलर (1,68,000 रुपये ) हो सकती है। इससे यह मॉडल अब तक के सबसे महंगे प्रो आईफोन स्मार्टफोन्स में से एक बन जाएगा। वहीं, प्रो मॉडल की कीमत लगभग 1300 डॉलर (लगभग 1,30,000 रुपये) हो सकती है।

11:37 (IST) 9 Sep 2025

Apple Event 2025 LIVE Updates: AirPods Pro 3

इवेंट में AirPods Pro 3 भी लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी अपग्रेड के तौर पर इसके चार्जिंग केस को छोटा कर रही है। वही, इयरबड्स का डिजाइन भी थोड़ा बदलाव जा सकता है।

11:21 (IST) 9 Sep 2025

सिर्फ आईफोन लॉन्च नहीं और भी सरप्राइज

इस इवेंट की खास बात ये है कि इस इवेंट में सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Apple Watch, AirPods और नए एक्सेसरीज भी लॉन्च किए जाते हैं। उम्मीद है कि इस बार iPhone की 17 सीरीज के साथ Apple अपने Watch Series 10 और नए AirPods Pro को पेश कर सकता है।