Apple event 2025: ऐप्पल आज (9 सितंबर 2025) होने वाले ‘Awe Dropping’ लॉन्च इवेंट में लेटेस्ट iPhone 17 Series लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब लॉन्च से पहले खबरें हैं कि ऐप्पल पुराने iPhone मॉडल्स को बंद कर देगी। इसके अलावा, iPhone 16 और iPhone 16 Plus भारी छूट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। ऐप्पल ने अभी तक आने वाले iPhone 17 Series के स्मार्टफोन्स को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है लेकिन कई रिपोर्ट्स में प्रोसेसर, बैटरी और अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर इन iPhones को शानदार ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। उम्मीद है कि नए आईफोन 17 लॉन्च के बाद मौजूदा iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max की कीमत में कटौती की जा सकती है। जानें इन फोन्स में क्या है खास…

iPhone 16

आईफोन 16 स्मार्टफोन में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10 सपोर्ट करती है। इस आईफोन में A18 Bionic चिपसेट है। डिवाइस में 3582mAh बड़ी बैटरी दी गई है। iPhone 16 में 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए हैं। जबकि स्लीक ऐल्युमिनियम बॉडी और ग्लास बैक इस फोन को और खास बनाते हैं।

LIVE: आज उठेगा iPhone 17 Series से पर्दा, कब-कहां-कैसे देखें लाइव, भारत में इस समय शुरू होगा इवेंट

iPhone 15

आईफोन 15 में 6.1 इंच बड़ी Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1600 निट्स HDR ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में A16 Bionic चिपसेट है जिससे सारे काम स्मूथली हो जाते हैं। इस आईफोन में 3349mAh बड़ी बैटरी है जो यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए हैं। यह फोन मैट, कलर-इन्फ्यूज्ड ग्लास बैक और कर्व्ड ऐल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है। यह फोन हर दिन के इस्तेमाल के लिए शानदार है और हाथों में प्रीमियम अहसास देता है।

Apple Event 2025 Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव इवेंट

iPhone 16 Plus

आईफोन 16 प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है। यह फोन A18 चिपसेट और 8GB रैम के साथ आता है जिससे AI और गेमिंग परफॉर्मेंस बूस्ट होती है। डिवाइस में 4383mAh बड़ी बैटरी है। हैंडसेट में 48MP प्राइमरी कैमरा और कम-लाइट में बेहतर शॉट के लिए 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए हैं। फोन में रियर पर मैट ग्लास डिजाइन मिलती है और इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए Capture बटन मौजूद है।

iPhone 15 Pro Max

आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच बड़ी LPTO Super Retina XDR डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। फोन में A17 Pro चिपसेट और रैम 8GB है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4441mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। आईफोन में 48MP, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 5x टेलिफोटो लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में Action Button के साथ टाइटेनियम फ्रेम दिया गया है।