Apple Event 2025 Date Time India : Apple के सालाना ‘Awe Dropping’ इवेंट को शुरू होने में कुछ कम समय बाकी है। दुनियाभर के टेक लवर्स के लिए यहां इवेंट काफी खास है। कंपनी हर साल अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज को लॉन्च करती है लेकिन इस बार इवेंट काफी खास है। इस बार iPhone के साथ-साथ Apple के प्रोडक्ट लाइनअप भी काफी खास होंगे। अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो यहां हम आपको डेट-टाइम, कैसे और कहां देख सकते हैं ये इवेंट और इसकी जानकारी देंगे, आइए जानते हैं…

कहां, कब और कितने बजे शुरू होगा ये इवेंट (Apple Event 2025 Date Time India)

इस इवेंट का आयोजन Apple Park, Cupertino, California में होगा। यह लॉन्च इवेंट भारत में आज यानी 9 सितंबर रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा। वही, इसे यूएसए में 10:00 AM PT और 1:00 PM ET पर देखा जा सकेगा।

पहली बार 1 लाख से कम में iPhone 16 Pro Max, Flipkart Big Billion Days सेल में बंपर ऑफर

एप्पल इवेंट को लाइव कैसे देखें?

आज रात 10:30 बजे (IST) से शुरू हो रहे इस इवेंट को ऐप्पल टीवी, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। इसका मतलब आप घर बैठे ही इस इवेंट को लाइव देख सकेंगे।

क्या है iPhone 17 Series में बड़ा बदलाव?

इस बार की सीरीज में चार मॉडल (iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max) शामिल होंगे। Apple की स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव Air वेरिएंट को लाइनअप में शामिल करना और Plus मॉडल को हटाना है।

एलन मस्क बनेंगे एक ट्रिलियन डॉलर का पैकेज पाने वाले पहले CEO

AirPods Pro 3

इवेंट में AirPods Pro 3 भी लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी अपग्रेड के तौर पर इसके चार्जिंग केस को छोटा कर रही है। वही, इयरबड्स का डिजाइन भी थोड़ा बदलाव जा सकता है।

सिर्फ आईफोन लॉन्च नहीं और भी सरप्राइज

इस इवेंट की खास बात ये है कि इस इवेंट में सिर्फ iPhone ही नहीं, बल्कि Apple Watch, AirPods और नए एक्सेसरीज भी लॉन्च किए जाते हैं। उम्मीद है कि इस बार iPhone की 17 सीरीज के साथ Apple अपने Watch Series 10 और नए AirPods Pro को पेश कर सकता है।