Apple के ‘Awe Dropping’ इवेंट में सबसे ज्यादा फोकस अब तक के सबसे पतले iPhone 17 Air पर था। लेकिन इस इवेंट में कुछ और बड़े ऐलान भी किए गए जिससे आने वाले समय में आईफोन यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं इवेंट में बताई गईं कौन सी चीजें हमें सबसे खास लगीं…
बेहद मजबूत है iPhone 17 Air
ऐप्पल का अब तक का सबसे पतला फोन iPhone Air वाकई बेहद शानदार है। यह सिर्फ हल्का और पतला ही नहीं है, बल्कि शायद अब तक का सबसे मजबूत iPhone भी है। आमतौर पर पतले फोन को ‘बेंडगेट’ जैसी समस्या का खतरा होता है। लेकिन इस बार ऐप्पल ने खास ध्यान दिया है कि फोन, दबाव पड़ने पर भी अपनी शेप बनाए रखे और फिर से सामान्य रूप में आ जाए।
Apple iPhone 17 Air: ऐप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें दाम व फीचर्स की हर डिटेल
सबसे खास बात यह है कि iPhone Air में ऐप्पल का टॉप-एंड प्रोसेसर मिलेगा, न कि बेस मॉडल iPhone 17 वाला चिपसेट। यह दिखाता है कि कंपनी ने iPhone Air को एक नई कैटेगरी के रूप में पेश किया है जो बेस मॉडल से ज्यादा पावरफुल और Pro मॉडल के काफी करीब है।
अलग हटकर है AirPods Pro 3
नए AirPods Pro पहले से बिल्कुल अलग हैं और यह बदलाव आप इन नए एयरपॉड्स को पहनते ही महसूस कर सकते हैं। इस बार ऐप्पल ने पुराने सिलिकॉन टिप्स की जगह सिलिकॉन और फोम के नए मटेरियल से बने टिप्स दिए हैं।
ये नए टिप्स बाहर की आवाज को रोकने में और भी ज्यादा कारगर हैं, जिससे नॉइज़ कैंसलेशन ड्रामेटिक तरीके से बेहतर हो गया है। हालांकि, इनसे मिलने वाला एक्सपीरियंस बिल्कुल नया है और इन्हें इस्तेमाल करने में थोड़ी आदत डालनी पड़ेगी। लेकिन एक बार जब आप इन्हें इस्तेमाल करेंगे तो महसूस होगा कि यह ऑडियो एक्सपीरियंस और भी शानदार हो गया है और बेहतर नॉइज़ कैंसलेशन इसे और खास बना देता है।
हार्डवेयर-एनेबल्ड फीचर है Blood Pressure monitor
Apple Watch Series 11 और Ultra 3 में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर सिर्फ सॉफ्टवेयर से नहीं आता, बल्कि इसमें दो जरूरी कंपोनेंट्स का कॉम्बिनेशन होता है:
SIP (System in Package) – नया चिप और प्रोसेसिंग सिस्टम, जो ब्लड फ्लो से आने वाले सिग्नल्स को मशीन लर्निंग मॉडल से प्रोसेस करता है।
बैक सेंसर हार्डवेयर – खास सेंसर जो ब्लड फ्लो और उसके रिएक्शन को डिटेक्ट करते हैं। यह सिस्टम लगातार 30 दिनों की विंडो में डाटा कलेक्ट करता है और उससे क्रॉनिक हाइपरटेंशन के पैटर्न्स पकड़ता है। इसलिए यह फीचर पुराने Apple Watch मॉडल्स पर उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि उनमें ये स्पेशल सेंसर और SIP हार्डवेयर मौजूद ही नहीं हैं।
पहले से ज्यादा कूल हैं प्रो मॉडल्स
iPhone 17 Pro मॉडल्स में वैपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिससे 40 प्रतिशत बेहतर सस्टेंड परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें A19 Pro चिप को साइड से हटाकर फोन के सेंटर में रखा गया है। चिप के ऊपर वापर चेंबर को लेज़र-वेल्डेड किया गया है, ताकि हीट सीधे वहीं से बाहर निकले। फिर यह हीट, फोन के किनारों पर मौजूद ऐल्युमिनियम तक पहुंचाई जाती है, जिससे हीट बराबर फैल सके।
इसका सबसे बड़ा फायदा गेमिंग में है, जहाे लंबे समय तक हाई परफॉर्मेंस की जरूरत होती है।
ऑफलाइन काम करता है Live translation फीचर
नए AirPods Pro का लाइव ट्रांसलेशन फीचर सिर्फ सॉफ्टवेयर का कमाल नहीं है बल्कि इसमें हार्डवेयर और ऐप्पल की टेक्नोलॉजी पावर दोनों का मेल है। यह सिर्फ शब्दों को नहीं, बल्कि पूरे भाव (communication intent) को पकड़ता है। जर्मन जैसी जटिल भाषाओं को भी आसानी से ट्रांसलेट कर सकता है। सबसे खास बात- यह ऑफलाइन भी काम करता है, यानी आपका फोन जेब में हो तब भी बातचीत का अनुवाद जारी रहेगा।