Apple Event iPhone 16 Pro, Pro Max Launch Today Expected Price in India, Release Date Updates: आज (9 सितंबर 2024) कंपनी के यूएस स्थित कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में बने हेडक्वार्टर में नए आईफोन्स लॉन्च कर दिए। हर साल की तरह सितंबर में होने वाले इस ऐप्पल इवेंट में लेटेस्ट iPhone 16 Series, AirPods, Apple Watch से पर्दा उठाया गया। नए ऐप्पल आईफोन 16 सीरीज के फोन्स को कंपनी ने Apple Intelligence फीचर के साथ पेश किया है। पढ़ें इन नए ऐप्पल प्रोडक्ट्स की हर डिटेल…
ऐप्पल के ‘it’s Glowtime’ इवेंट में कंपनी कई प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।
– iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max
– Apple Watch Series 10 या Apple Watch X
– न्यू जेनरेशन AirPods
– न्यू जेनरेशन iPad mini model
इस साल ऐप्पल ने अपने आईफोन लॉन्च इवेंट को 9 सितंबर यानी आज आयोजित किया है और इसे ‘It’s Glowtime’ नाम दिया है। कंपनी ने पिछले महीने अगस्त 2024 में ऐप्पल के लोगो के साथ इनवाइट भेज दिए थे। यह इवेंट ऐप्पल के हेडक्वार्टर, यूएस में कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में आयोजित किया जा रहा है। Apple.com और ऐप्पल के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स पर इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है। इवेंट की शुरुआत 10.30 बजे से होगी।
