Apple Event iPhone 16 Pro, Pro Max Launch Today Expected Price in India, Release Date Updates: आज (9 सितंबर 2024) कंपनी के यूएस स्थित कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में बने हेडक्वार्टर में नए आईफोन्स लॉन्च कर दिए। हर साल की तरह सितंबर में होने वाले इस ऐप्पल इवेंट में लेटेस्ट iPhone 16 Series, AirPods, Apple Watch से पर्दा उठाया गया। नए ऐप्पल आईफोन 16 सीरीज के फोन्स को कंपनी ने Apple Intelligence फीचर के साथ पेश किया है। पढ़ें इन नए ऐप्पल प्रोडक्ट्स की हर डिटेल…
iPhone 16 Pro की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है।
iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर से शुरू होती है।
इन दोनों आईफोन्स की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।
48 मेगापिक्सल फ्यूजन प्राइमरी कैमरा
ऑटोफोकस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा
iPhone 16 Pro में कैमरा कंट्रोल फीचर के साथ 12 मेगापिक्सल 5x टेलिफोटो लेंस
3nm बेस्ड A18 Pro चिपसेट
ए17 प्रो की तुलना में ज्यादा पावरफुल और एनर्जी एफिशिएंट
A17 Pro से 15 प्रतिशत ज्यादा फास्ट चिपसेट
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max
आईफोन 16 सीरीज को बनाने में ग्रेड 5 टाइटेनियम मटीरियल का इस्तेमाल
100 प्रतिशत रीसाइकल्ड मटीरियल का इस्तेमाल
आईफोन 16 प्रो मैक्स में अब तक की सबसे बेस्ट बैटरी लाइफ
Apple Intelligence के साथ शानदार एक्सपीरियंस
आईफोन 16 में पिछले आईफोन 15 से बड़ी बैटरी
iOS 18 के साथ बेहतर एक्सपीरियंस
इमरजेंसी SOS लाइव वीडियो फीचर
48MP Fusion प्राइमरी रियर कैमरा
12 मेगापिक्सल 2x टेलिफोटो कैमरा
12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, मैक्रो फोटोग्राफी भी संभव
रीडिजाइन किया गया फोटोज ऐप
iPhone 16 और iPhone 16 Plus
ऐप्पल इंटेलिजेंस फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर उपलब्ध होगा
नए आईफोन्स में पावरफुल ए18 चिपसेट,आईफोन 15 से 30 प्रतिशत ज्यादा फास्ट
ऐप्पल का दावा बाकी सभी प्रतिद्वन्दियों के फोन्स से ज्यादा पावरफुल चिपसेट
iPhone 16 Series में Apple Intelligence फीचर
आईफोन 16 में 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस
iPhone 16 में 6.1 इंच स्क्रीन
iPhone 16 Plus में 6.7 इंच स्क्रीन
आईफोन 16 में कस्टमाइज़ Action Button
नए इनोवेटिव कैमरा कंट्रोल के लिए कैप्चर बटन
iPhone 16 और iPhone 16 Plus
AirPods Pro 2 लॉन्च
Hearing Aid के साथ लॉन्च हुए एयरपॉड्स प्रो 2
Hearing Protection
Hearing Test
Hearing Aid फीचर
यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग
-चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ
-AirPods 4 की कीमत 129 डॉलर, ANC फीचर के साथ दाम 179 डॉलर
-20 सितंबर से बिक्री शुरू, आज से प्री-बुकिंग
-चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी
-एक्टिव-नॉइज कैंसिलेशन
-Transparency Mode
-Adaptive Audio फीचर
-Conversation Awareness फीचर
AirPods 4
ओरिजिनल एयरपॉड्स डिजाइन से प्रेरित
अब तक सबसे सुविधाजनक ऐप्पल एयरपॉड्स
बनाने में Apple Silicon का इस्तेमाल
रिच बेस और क्रिस्टल क्लियर हाई
पर्सनलाइज्ड स्पाशियल ऑडियो (Personalized Spatial Audio) फीचर
ऐप्पल वॉच अल्ट्रा लॉन्च
Apple Watch Ultraनए साटिन ब्लैक कलर में उपलब्ध
अब तक की सबसे रग्ड और पावरफुल ऐप्पल वॉच
ब्लैक टाइटेनियम मटीरियल का इस्तेमाल
36 घंटे तक की बैटरी लाइफ
सबसे सटीक जीपीएस
स्पीकर प्लेबैक फीचर
कार्बन न्यूट्रल वॉच
ग्रेड 5 ब्लैक टाइटेनियम बिल्ड मटीरियल
ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर से शुरू
आज से प्री-बुकिंग शुरू
ऐप्पल वॉच सीरीज की कीमत 399 डॉलर से शुरू, सेल्युलर वेरियंट का दाम 499 डॉलर से शुरू।
20 सितंबर से शुरू होगी सेल
ऐप्पल वॉच सीरीज 10
वाटर टेंपरेचर सेंसर
अंडर वाटर एक्टिविटीज के लिए नई ऐप्पल वॉच में कई नए फीचर्स
सीरीज 10 Sleep Apmia फीचर
-मेटल बैक से बनी है ऐप्पल वॉच
-फास्टेस्ट चार्जिंग ऐप्पल वॉच
-30 मिनट में 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज
-ऐप्पल वॉच सीरीज 10 अब तक की सबसे लाइटवेट वॉच
-वॉच सीरीज को बनाने में ग्रेड 5 टाइटेनियम का इस्तेमाल
-नैचुरल, गोल्ड और डार्क स्लेट कलर में उपलब्ध
ऐप्पल वॉच सीरीज 10
-अब तक की सबसे स्लिम ऐप्पल वॉच
-अब तक की सबसे एडवांस्ड डिस्प्ले
-घुमावदार किनार
-ऐप्पल की पहली वाइड-ऐंगल AMOLED डिस्प्ले
-40 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले
ऐप्पल इवेंट की शुरुआत, ऐप्पल के सीईओ टिम कुक स्टेज पर
ऐप्पल के it’s glowtime इवेंट में जल्द होगा ऐप्पल के सीईओ टिम कुक का कीनोट। जल्द ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी शुरू।
ऐप्पल हेडक्वार्टर में तैयारी पूरी, बस थोड़ी देर में ऐप्पल इवेंट होगा शुरू
Express Photo: Nandagopal Rajan
Naver की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह iPhone 16 Pro Max में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और 2 टीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
आईफोन 16 प्रो में दिए गए कैमरा आइलैंड की डिजाइन पिछले कुछ जेनरेशन के प्रो आईफोन्स जैसी ही थी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले आईफोन में कुछ बड़े कैमरा अपग्रेड के साथ नई डिजाइन मिल सकती है। आईफोन 16 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, नया 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिया जा सकता है।
आईफोन 16 प्रो मैक्स में पिछले 15 प्रो मैक्स की तरह ही ग्लास-मेटल सैंडविच डिजाइन मिलने की उम्मीद है। फोन को बनाने में टाइटेनियम के फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। आईफोन 15 प्रो मैक्स से तुलना करें तो iPhone 16 Pro Max में ग्लॉसी फ्रेम और नेचुरल टाइटेनियम या रोज गोल्ड कलर के साथ नए कलर वेरियंट मिलने की उम्मीद है।
iPhonxe XR से लेकर iPhone 15 सीरीज तक में iOS 18 मिलने की उम्मीद है। हालांकि, iPhone 16 मॉडल्स के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को ही आने वाले Apple Intelligence फीचर्स दिए जाने की खबरें हैं।
Naver की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले आईफोन 15 प्रो मैक्स की तरह iPhone 16 Pro Max में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और 2 टीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
आईफोन 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में A18 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। iPhone 16 Pro के साथ आईफोन 16 प्रो मैक्स में पावरफुल A18 Pro चिपसेट दिया जा सकता है जो एन्हेंस्ड CPU (Central Processing Unit) और एक GPU (Graphics Processing Unit) के साथ आएगा।
ऐप्पल इस बार आईफोन 16 मॉडल्स में पहली बार एक से ज्यादा फिजिकल बटन दे सकती है। Action Button को कई शॉर्टकट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले साल आई iPhone 15 Pro मॉडल में यह बटन दिया गया था। ऐप्पल इस बार एक नया कैमरा शटन बटन (Capture Button) भी दे सकती है जिसे यूजर्स स्क्रीन टच किए बगैर फोटो कैप्चर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।