Apple Wonderlust 2023 Event: Apple के सबसे बड़े इवेंट Wonderlust में आखिरकार नए ऐप्पल प्रोडक्ट्स से पर्दा उठा दिया गया है। इस ऐप्पल इवेंट में कंपनी iPhone 15 Series के अलावा नई ऐप्पल वॉच (Apple Watch) से पर्दा उठाया गया। 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे इवेंट शुरू हुआ।

Apple iPhone 15 Launch

ऐप्पल इवेंट में फोकस iPhone 15 Series पर फोकस रहा। टॉप-ऐंड iPhone 15 Pro Max एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जिसे टाइटेनियम केस, एक्शन बटन के साथ लॉन्च किया गया। इसके साथ ही नई आईफोन 15 सीरीज में लाइटनिंग कनेक्टर की जगह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलने की भी खबरें हैं।

Live Updates

कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित ऐप्पल पार्क (Apple Park) में टेक दिग्गज नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone 15 Series के अलावा वॉच 9 सीरीज और 2nd Gen वॉच अल्ट्रा (Watch Ultra) से पर्दा उठाएगी।

23:47 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15 Pro Camera

आईफोन 15 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा। बेहतर लो-लाइट और नाइट फोटोग्राफी का दावा। इन फोन में नेक्स्ट-जेनरेशन पोर्ट्रेट मोड। ऐप्पल का कहना है कि Photonic Ingine के साथ नाइट मोड में शानदार क्वॉलिटी वाली फोटो कैप्चर होती है। कैमरा Smart HDR सपोर्ट करताहै।

फोन में 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा भी दिया गया है जो 100 प्रतिशत फोकस पिक्सल, 120mm फोकल लेंस के साथ आता है। आईफोन 15 प्रो सीरीज में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। यह कैमरा 10x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करता है।

23:39 (IST) 12 Sep 2023
Apple A17 Pro भी लॉन्च

ऐप्पल आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में नया ए17 प्रो चिपसेट दिया जाएगा जो 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ऐप्पल का दावा है कि न्यूरल इंजन किसी और प्रोसेसर की तुलना में सबसे ज्यादा पावरफुल है।

23:36 (IST) 12 Sep 2023
iPhone Pro मॉडल में नहीं मिलेगा Mute बटन

आईफोन 15 प्रो को कस्टमाइज़ेबल एक्शन बटन के साथ लॉन्च किया गया है। इस बटन के साथ फंक्शन को म्यूट करने के लिए स्लाइड की जगह प्रेस करना होगा। एक्शन बटन से फोन में कई और फंक्शन भी परफॉर्म किए जा सकते हैं।

23:31 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15 Price

आईफोन 15 की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है। जबकि आईफोन 15 प्लस को 899 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। खास बात है कि पिछले साल (2022) में लॉन्च हुए आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को भी इसी दाम पर उपलब्ध कराया गया था।

23:28 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15 Pro Features

आईफोन 15 प्रो सीरीज को टाइटेनियम मटीरियल वाले फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया है।

अब तक के सबसे हल्के वजन वाले आईफोन 15 प्रो स्मार्टफोन।

आईफोन 15 प्रो में मजबूत ग्लास मटीरियल।

आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच डिस्प्ले जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच डिस्प्ले दी गई है।

23:22 (IST) 12 Sep 2023
यूएसबी टाइप-सी के साथ लॉन्च हुई आईफोन 15 सीरीज

Apple iPhone 15 Series को यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन Magsafe चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

23:20 (IST) 12 Sep 2023
एडवांस्ड मशीन लर्निींग लैंग्वेज मॉडल

कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 15 में ऐप्पल वॉच अल्ट्रा की तरह अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप दी गई है।

आईफोन 15 में ज्यादा एडवांस्ड मशीन लर्निंग लैंग्वेज मॉडल मिलता है।

Emergency SOS Via Satellite फीचर

23:17 (IST) 12 Sep 2023
पहले से पावरफुल आईफोन 15

ऐप्पल आईफोन 15 और 15 प्लस में ए16 बायोनिक चिपसेट मिलता है।

iPhone 15 से एक पूरे दिन तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा ऐप्पल ने किया है। ऐप्पल का कहना है कि नए फोन में आईफोन 14 से बड़ी बैटरी मिलेगी।

आईफोन 15 में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी।

23:13 (IST) 12 Sep 2023
Apple iPhone 15 लॉन्च

स्टैंडर्ड आईफोन 15 में Dynamic Island फीचर

2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस

आईफोन 15 में 6.1 इंच और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच डिस्प्ले

रियर पर मैट फिनिश

23:05 (IST) 12 Sep 2023
Apple Watch 2 Ultra से उठा पर्दा

अल्ट्रा 2 में 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है

Modular Ulra नाम का नया वॉच फेस, रियलटाइम डेटा की मिलेगी जानकारी

Night Mode , एम्बियंट लाइट सेंसर के साथ ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा

WatchOS 10 के साथ नया एक्सपीरियंस

अल्ट्रा 2 को डीप वॉटर से लेकर ऊंचे पहाड़ों तक में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

वॉच 2 अल्ट्रा को 36 घंटों तक बैटरी लाइफ मिलेगी।

लोअर पावर मोड में बैटरी 72 घंटे तक चल जाएगी।

22:49 (IST) 12 Sep 2023
अगले महीने से मिलेगी ऐप्पल वॉच सीरीज 9

वॉच सीरीज 9 की बिक्री अगले महीने (अक्टूबर 2023) से शुरू होगी।

वॉच सीरीज 9 को पिंक ऐल्युमिनियम केस में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Apple Watch Series 9 prices

Apple Watch SE: 249 डॉलर

Apple Watch Series 9: 399 डॉलर

Apple Watch Ultra 2: 799 डॉलर

22:46 (IST) 12 Sep 2023
डबल टैप इन एक्शन (Double Tap in Action)

एक जेस्चर के साथ कॉल करना संभव, उसी जेस्चर के साथ कॉल काटी जा सकती है।

डबल टैप करने से कई अलग-अलग फंक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं।

पावरफुल न्यूरल इंजन के साथ इंडेक्स फिंगर और थंब को साथ में डबल टैप करने से ब्लड फ्लो में बदलाव को डिटेक्ट किया जाता है।

22:43 (IST) 12 Sep 2023
Apple Watch Series 9

नई ऐप्पल वॉच सीरीज 9 में एस9 चिपसेट दिया गया है।

2x फास्ट न्यूरल इंजन

एक पूरे दिन तक चलेगी बैटरी

Siri के साथ रिक्वेस्ट देना आसान

सीरीज 9 में सीरीज 8 की तुलना डिक्टेशन ज्यादा आसान

Siri के साथ Health डेटा जानना आसान

22:39 (IST) 12 Sep 2023
ऐप्पल इवेंट की शुरुआत

सीईओ टिम कुक ने बताया, सबसे पहले Apple Watch के बारे में बात करेंगे।

22:06 (IST) 12 Sep 2023
लॉन्च से पहले वनप्लस ने कसा ऐप्पल पर तंज

EU रेगुलेशन के चलते इस बार आईफोन में आखिरकार यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा ताकि सभी डिवाइसेज में आसान चार्जिंग एक्सपीरियंस मिल सके। बता दें कि ऐप्पल ने शायद इस मामले में काफी देरी कर दी है और वनप्लस ने ट्विटर पर यूजर्स को यह बात याद दिलाई है।

21:59 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15 Pro Max में नहीं मिलेगी ज्यादा स्टोरेज

अगर आप सोच रहे हैं कि iPhone 15 Pro Max को 2 टीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा तो आप निराश हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, ऐप्पल ने इस साल अपने फ्लैगशिप फोन की स्टोरेज क्षमता में इजाफा नहीं किया है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पहले की तरह ही 128 जीबी, 256 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया जाएगा।

21:00 (IST) 12 Sep 2023
तैयार हैं ऐप्पल के CEO टिम कुक

ऐप्पल इवेंट शुरू होने से कुछ घंटे पहले ऐप्पल के सीईओ Tim Cook ने ट्वविटर पर पोस्ट किया है-"it's almost time!"

20:57 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15/15 Plus में क्या-कुछ होगा खास?

आईफोन प्रो 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स में जहां एडवांस्ड नए फीचर्स मिलेंगे, वहीं iPhone 15 मॉडल में भी नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

* स्टैंडर्ड आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में Dynamic Island

*आईफोन 15 में 6.1 इंच और आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच स्क्रीन

*यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

*आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में A16 चिपसेट मिलेगा

*नए आईफोन 15 को ऐल्युमिनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया जाएगा

*नए आईफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा

* ऐप्पल के इन आईफोन में 6GB रैम दी जा सकती है

20:53 (IST) 12 Sep 2023
म्यूट बटन की जगह मिलेगा Action Button

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में जाने-पहचाने Mute Switch की जगह नया इनोवेटिव Action Button मिलेगा। इस मल्टीफंक्शनल बटन के साथ यूजर्स कस्टमाइज़ एक्शन परफॉर्म कर सकेंगे। इनमें साइलेंट मोड टॉगल ऑन करने से लेकर फ्लैशलाइट एक्टिवेट करना और कैमरा ऐप लॉन्च करना तक शामिल है।

इमेज- Image: mi_konstantin

15:46 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15 Pro / Pro Max में क्या-कुछ होगा खास

आज होने वाले इवेंट में ऐप्पल की हाई-ऐंड आईफोन प्रो सीरीज पर फोकस रहेगा। खासतौर पर टॉप-ऐंड iPhone 15 Pro Max वेरियंट पर। इस प्रीमियम स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन और नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि, फोन की कीमत में इजाफा भी होने की पूरी उम्मीद है।

*आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच स्क्रीन मिलने की उम्मीद है

*इन दोनों आईफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जा सकते हैं

*प्रो वेरियंट में नया ए17 बायोनिक चिपसेट मिलेगा

*प्रो मैक्स में एडवांस्ड ज़ूम के लिए पेरिस्कोप लेंस दिया जाएगा

*नए आईफोन प्रो स्मार्टफोन आईफोन 14 की तुलना में ज्यादा स्लिम और कर्व्ड होंगे

*iPhone 15 Pro वेरियंट में स्टेनलेस स्टील की जगह टाइटेनियम बैक पैनल दिया जाएगा

*कस्टम शॉर्टकट्स के लिए नया Action Button मिलेगा

*नए आईफोन में वाई-फाई 6E दिया जाए

*रैम के लिए 8GB तक ऑप्शन मिलेगा

15:40 (IST) 12 Sep 2023
Apple Watch Series 9, Watch Ultra 2 हो सकते हैं लॉन्च

आईफोन 15 सीरीज के अलावा, ऐप्पल द्वारा S9 प्रोसेसर के साथ आने वाली Apple Watch Series 9 और सेकेंड जेनरेशन Apple Wstch Ultra से भी पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है। डिजाइन की बात करें तो इन दोनों वॉच का लुक पिछली जेनरेशन वॉच जैसा होगा। हालांकि, नई और पावरफुल चिप के साथ इन वॉच में बेहतर बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है। WatchOS 10 के साथ इस स्मार्टवॉच में नए फिटनेस और हेल्थ-सेंट्रिक फीचर्स लॉन्च किए जा सकते हैं।

14:48 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max Price in India

बात करें आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की तो इन टॉप-ऐंड आईफोन के दाम में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि iPhone 15 Pro Max अब तक का सबसे महंगा आईफोन होगा। आईफोन 15 प्रो की कमत 100 डॉलर जबकि आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर तक ज्यादा रह सकती है।

भारत में आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स का दाम क्रमशः 1,39,900 रुपये और 1,59,900 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि ये दाम अभी सिर्फ रिपोर्ट्स पर आधारित हैं जबकि असल कीमत में फर्क हो सकता है।

14:45 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15, iPhone 15 Plus Price in India

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस वर्जन की कीमत भारत में iPhone 14 और iPhone 14 Plus जितनी या थोड़ी ज्यादा हो सकती है। अगर मौजूदा कीमत को देखें तो ऐप्पल आईफोन 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। जबकि आईफोन 15 प्लस का दाम 89,900 रुपये हो सकता है।

14:08 (IST) 12 Sep 2023
Apple Logo

ऐप्पल के ऐनुअल लॉन्च इवेंट से कुछ घंटे पहले कंपनी ने X (Twitter) के साथ साझेदारी की है। और ट्विटर के लाइक (Like) बटन का ऐनिमेशन बदला गया है। अभी ट्विटर का लाइक बटन Apple के 'Wonderlust' इवेंट इनवाइट पर ऐप्पल के लोगो से मैच कर रहा है। अगर यूजर्स हैशटैग #appleevent के साथ ट्वीट करेंगे तो उन्हें ऐप्पल लोगो जैसा दिखने वाला एक ऐनिमेटेड डिस्प्ले दिखेगी।

14:03 (IST) 12 Sep 2023
iPhone 15 Pro से जुड़ी जानकारी

ऐप्पल की फ्लैगशिप प्रो सीरीज में इस साल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इन डिवाइस को टाइटेनियम मिड-फ्रेम के साथ उपलब्ध कराए जाने की खबर है। टाइटेनियम फ्रेम के साथ इन डिवाइस का वज़न हल्का होगा जबकि ड्यूरेबिलिटी मजबूत होगी। इन हैंडसेट में नया A17 Bionic चिपसेट मिलने की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि यह प्रोसेसर पहला ऐप्ल सिलिकॉन फैब्रिकेशन पर बेस्ड है जो TSMC के कटिंग-ए 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है।

इवेंट में सबकी निगाहें iPhone 15 Pro Max पर रहेंगी। ऐप्पल का यह पहला फोन है जो पेरिस्कोप ज़ूम लेंस के साथ आएगा। बता दें Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। इस फोन की कीमत iPhone 14 Pro Max की तुलना में 100 डॉलर तक ज्यादा हो सकती है।

यहां देखें ऐप्पल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

[https://www.youtube.com/watch?v=ZiP1l7jlIIA]