Apple Diwali sale: अगर आप दिवाली पर ऐप्पल के नए प्रोडक्ट को खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Apple ने अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर आईफोन्स, मैकबुक, आईपैड और दूसरे डिवाइसेज को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया है।
बात करें सेल की सबसे बड़ा खासियत की तो iPhone 15 Series को इसी साल (सितंबर 2023) में लॉन्च किया गया है। आईफोन 15 सीरीज में डायनमिक आइलैंड (Dynamic Island) फीचर और बेहतर कैमरा अपग्रेड दिए गए हैं। आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल्स को 6000 रुपये तक कैशबैक के साथ लिया जा सकता है। वहीं iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स को 5000 रुपये कैशबैक के साथ लेने का मौका है। वहीं पुराने iPhone मॉडल्स को 2000 रुपये से 4000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है।
MacBook Air और iPad पर बंपर ऑफर्स
MacBook Air M2 को हाल ही में अपग्रेडेड डिजाइन और M2 चिप के साथ लॉन्च किया गया था। सेल में इस लैपटॉप के 13 इंच और 15 इंच वेरियंट को 10000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। दोनों वेरियंट को क्रमशः 1,14,900 रुपये और 1,39,900 रुपये में खरीदने का मौका है। वहीं M1 चिपसेट के साथ MacBook Air M1 को 8000 रुपये कैशबैक ऑफर में लेने का मौका है। यह लैपटॉप लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। वहीं iMac और Mac mini मॉडल्स को 5000 रुपये तक कैशबैक पर लेने का मौका है।
ऐप्पल आईपैड सीरीज को भी सेल में छूट में खरीदा जा सकता है। iPad Pro मॉडल्स, iPad एयर, iPad mini और रेगुलर आईपैड मॉड्लस को आकर्षक ऑफर्स के साथ सेल में उपलब्ध कराया गया है। 11 इंच और 12.9 इंच वाले iPad Pro मॉडल्स व iPad Air को 5000 रुपये कैशबैक में लिया जा सकता है।
कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल iPad Mini को 3000 रुपये कैशबैक ऑफर के साथ लेने का मौका है। यह टैबलेट रेटिना डिस्प्ले और ए12 बायोनिक चिप के साथ आता है। रेगुलर iPad मॉडल्स पर भी 4000 रुपये तक डिस्काउंट है।
ऐप्पल के इन प्रोडक्ट्स को ऐप्पल के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, Apple BKC (मुंबई) और ऐप्पल साकेत (दिल्ली) रिटेल आउटलेट से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।
