Apple Diwali offer: एक ओर जहां Flipkart और Amazon पर भी सेल शुरू होने वाली है तो वहीं अब Apple ने भी ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर का ऐलान कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Apple offer 17 अक्टूबर से शुरू होगा, इस ऑफर के तहत ग्राहकों को किस तरह फायदा होगा आइए आपको विस्तार से ऐप्पल दिवाली ऑफर के बारे में जानकारी देते हैं।

Apple ने अपने ऑनलाइन स्टोर के होमपेज पर इस बात की घोषणा की है की Apple Diwali offer के तहत iPhone 11 के साथ Apple AirPods फ्री दिए जाएंगे, इनकी कीमत 14900 रुपये है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये Diwali offer 17 अक्टूबर से केवल ऐप्पल के ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर ही मिलेगा। फिलहाल तो ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर पर इसी आकर्षक ऑफर के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन देखने वाली बात यह होगी की क्या ग्राहकों के लिए ऐप्पल और भी शानदार डील्स लेकर आएगी।

iPhone 11 Price in India

ऐप्पल आईफोन को आमतौर पर 68300 रुपये (64 जीबी) में बेचा जाता है लेकिन फेस्टिव सीज़न में Apple और Amazon दोनों ही प्लेटफॉर्म पर फोन को सस्ते में बेचा जाएगा।

बता दें की Amazon Great Indian Festival sale के दौरान iPhone 11 को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बता दें की Amazon Sale 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphones in October: भारत में अगले हफ्ते Vivo V20 समेत ये दमदार स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

जो ग्राहक आईफोन 11 के साथ फ्री एयरपोड्स भी चाहते हैं वह ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर से और जो केवल आईफोन 11 खरीदना चाहते हैं वह अमेजन के जरिए सेल में फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Apple Diwali offer
Apple Diwali offer: iPhone 11 पर मिलेगा ऑफर (फोटो- ऐप्पल)

Airpods Price in India

ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट की गई कीमत के अनुसार, चार्जिंग केस के साथ इनकी कीमत 14,900 रुपये है। वहीं, वायरलेस चार्जिंग केस के साथ AirPods का दाम 18,900 रुपये और AirPods Pro की कीमत 24,900 रुपये है।