एप्पल ने आई फोन उपभोक्तओं को iOS 15.4.1 की अपडेट देना शुरू कर दिया है। यह अपडेट दो हफ्ते पहले आयी iOS 15.4 की अपडेट के बाद आया है जिसमें कई नए फीचर्स के साथ सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। इसके अलावा टेक्नोलॉजी दिग्गज ने अपने अन्य उत्पादों में भी अपडेट किया है जिससे सुरक्षा में खोजी गई खामियों को दूर किया जा सकें।
हाल ही में भारत सरकार के आईटी मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने एप्पल के उपभोक्तओं को चेतावनी जारी की थी। यह उच्च गंभीरता चेतावनी मुख्यरूप से एप्पल आईफोन, एप्पल आईपैड और एप्पल मैकबुक के लिए थी। चेतावनी में कहा गया था कि एप्पल के उत्पादों में कई सुरक्षा खामियों को पकड़ा गया है जिनके कारण आपकी जानकारी सामने आ सकती है और आपके सिस्टम को निशाना बनाया जा सकता है।
आईटी मंत्रालय की तरफ से जारी चेतावनी में बताया गया है कि एप्पल के उत्पादों में सुरक्षा संबंधी खामियों के कई कारण हैं जिनकी मदद से दुनिया के किसी भी कौने में बैठा हैकर आसानी से एप्पल उपभोक्ता को निशाना बना सकता है। इन सुरक्षा संबंधी खामियां के कारण मेमोरी को नियंत्रण से बहार से पढ़ा सकता है जबकि ऐसी ही कुछ स्थिति इंटेल ग्राफ़िक्स ड्राईवर और एप्पल एवीडी उपकरण की भी है।
एप्पल उत्पादों की इन खामियों का फायदा उठाकर कोई भी हैकर आसानी से कोई ऐसी फाइल कंप्यूटर, मोबाइल या अन्य उपकरण में डाउनलोड करवा सकता है जिसकी मदद से वह आसानी से आपके उपकरणों को हैक कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
ऐसे किसी भी खतरे को टालने के लिए उपभोक्तओं के लिए जरुरी है कि वह एप्पल के उताप्दों और उससे जुडी सभी एप्लीकेशन्स को अपडेट करें। इसके अलावा आप इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। जहां आपको उपकरणों को अपडेट करने के तरीकें से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक एप्पल iOS 15.4.1 से पहले के वर्जन, एप्पल 15.4.1 iPadOS 15.4.1 से पहले के वर्जन और एप्पल macOS मोंटेरे 12.3.1 पहले के वर्जन खतरे के दायरे में आते हैं।