तकनीक में आए दिन हो रहे बदलाव के कारण एंड्रॉयड फोन्स की कीमतों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के आने के बाद स्मार्टफोन्स की तकनीक काफी उन्नत हो चुकी है। लेकिन इन स्मार्टफोन्स का बैट्री बैक-अप एक ऐसा मुद्दा है, जो आज भी कंपनियों के लिए चुनौती बना हुआ है। स्मार्टफोन्स के बड़े ब्रांड लगातार फोन का बैट्री बैक-अप बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं, इसके लिए कंपनियां फोन्स के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बजट स्मार्टफोन अभी भी बैट्री बैक-अप की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। आमतौर पर एक बजट स्मार्टफोन का बैट्री बैक-अप 24-30 घंटे ही होता है और आपको हर दिन अपना फोन चार्ज करना होता है। यहां हम 15000 के बजट में मिलने वाले 5 ऐसे फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका बैट्री बैक-अप काफी अच्छा है।
1. Asus Zenofone Max Pro M1
इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है। इस फोन में आपको 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के वैरिएंट मिल रहे हैं। 3 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 10,999 और 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। दोनों ही वैरिएंट 5000mah की बैट्री से लैस हैं। दावा किया जा रहा है कि यह फोन 4जी पर 34.1 घंटे और 1080 पिक्सल की वीडियो चलाने पर 25.3 घंटे का बैट्री बैक अप देता है।
2. Panasonic Eluga Ray 700
यह फोन 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। 5.5 इंच डिस्पले के साथ यह फोन Nougat एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.3Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। 5000mah की ब्रैट्री वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
3. Asus Zenfone 3S Max
यह फोन 10,999 रुपए में उपलब्ध है। 500mah की बैट्री वाले इस स्मार्टफोन में 34 दिन तक बैट्री स्टैंड बाइ का दावा किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 5 बैट्री मोड्स भी दिए गए हैं ,जिनकी मदद से फोन की बैट्री को सही तरीके से इस्तेमाल करके उसकी लाइफ बढ़ायी जा सकती है।
4. Xiaomi Mi Max 2
जियोमी का यह मॉडल 12,999 रुपए का है। 5300mah बैट्री वाले इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन 1 घंटे में ही 68 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। इस फोन का बैट्री बैक-अप 2 दिन का है। एंड्रॉयड 7.0 Nougat ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 6.44 इंच का एचडी डिस्पले लगा हुआ है।
5. Micromax Bharat 5 Plus
5.2 इंच डिस्पले वाले इस फोन की कीमत 7,999 रुपए है। 1.3GHz quad core MediaTek Processor का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन की रैम 2 जीबी है और इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5000mah बैट्री दी गई है। दावा है कि स्टैंड बाइ के दौरान यह फोन 21 दिन तक बैट्री बैक-अप दे सकता है। इस फोन के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल रहा है।