हमारे स्मार्टफोन्स पर कई तरह के वायरस की वजह से हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वायरस के जरिए हमारे फोन में मौजूद संवेदनशील जानकारियों को चुरा लिया जाता है। दुनिया भर में समय समय पर कई खतरनाक वायरस ने यूजर्स को अपनी चपेट में लिया है। एक ऐसा ही वायरस इन दिनों सक्रिय है। इस वायरस की खासियत है कि यह डिलीट करने के बाद भी यह वायरस नहीं हटता। वायरस का नाम xHelper है।
इस वायरस के जरिए सबसे ज्यादा भारतीय, अमेरिकी और रुस के यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं। इस वायरस को सबसे पहले मार्च में पहचाना गया था लेकिन अगस्त (per Malwarebytes) तक इसके जरिए 32,000 यूजर्स प्रभावित हुए। अक्टूबर अंत तक यह आंकड़ा 45,000 के पार पहुंच गया। कई मीडिया में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह वायरस प्रतिदिन 131 नए यूजर्स को अपनी चपेट में ले रहा है जबकि महीने में 2,400 यूजर्स इससे प्रभावित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वेब रिडायरेक्ट का सोर्स है। जो कि थर्ड पार्टी एप के जरिए एंट्री कर रहा है।
हालांकि रिपोर्ट्स के मुातबिक इससे यूजर्स को ज्यादा खतरा नहीं। इसके जरिए यूजर्स को अन्य प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाता है जहां पर विज्ञापनों और एप्स को इंस्टॉल करने के नोटिफिकेशन दिखाएं जाते हैं। नोटिफिकेशन स्पैम और पॉपअप विज्ञापन दिखाता है।
बताया जा रहा है कि यह वायरस ‘पे-पर-इंस्टॉल’ कमिशन पर आधारित है। और इसके जरिए पैसे कमाया जा रहा रहा है। ‘पे-पर-इंस्टॉल’ कमिशन का मतलब जितनी ऐप डाउनलोड की जाएंगी उतना मालवेयर गैंग को पैसा मिलेगा।
रहे सावधान: अक्सर ऐसा होता है कि हम बिना देखे किसी भी पॉप अप पर क्लिक कर देते हैं या फिर बिना जानकारी पढ़े Allow पर क्लिक कर देते हैं जो हमारे लिए बेहद घातक है। इन्हीं के जरिए आपके फोन में वायरस का खतरा बढ़ता है। मालवेयर गैंग इन्हीं प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आपको चूना लगाने के लिए ताक में बैठे रहते हैं।