तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के बीच साइबर क्राइम की घटनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। बता दें कि साइबर अपराधियों के लिए इंटरनेट यूजर्स को निशाना बनाने का सबसे आसान तरीका उनके पासवर्ड में सेंध लगाना है। गौरतलब है कि कई लोग आलस कहें या फिर लापरवाही में काफी आसान पासवर्ड लिखते हैं, जिन्हें हैक करना साइबर अपराधियों के लिए बेहद आसान हो जाता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म इम्यूनोवेब द्वारा की गई एक हालिया रिसर्च के अनुसार, फॉर्च्यून 500 कंपनियों से संबंधित 21 मिलियन वित्तीय लेन-देन में से 16 मिलियन में बीते एक साल के दौरान सेंध लगी है।
इस रिसर्च में ये भी पता चला कि इन 21 मिलियन में से सिर्फ 4.9 मिलियन ही यूनिक पासवर्ड इस्तेमाल किए गए थे और बाकी बड़ी संख्या में सामान्य पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया था। जो कि साइबर अपराधियों का काम काफी आसान कर देता है। बता दें कि 32 ऐसे कॉमन पासवर्ड हैं, जो काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कॉमन पासवर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हैक करना हैकरों के लिए बाएं हाथ का खेल है और ये पासवर्ड हैकरों की लिस्ट में आमतौर पर पाए जाते हैं।
सबसे सामान्य पासवर्ड में 000000, 111111, 112233, 123456, 12345678, 123456789, 1qaz2wsx, 3154061, 456a33, 66936455, 789_234, aaaaaa, abc123, career121, carrier, comdy, cheer!, cheezy, Exigent, old123ma, opensesame, pass1, passer, passwOrd, password, password1, penispenis, snowman, !qaz1qaz, soccer1, student, welcome आदि शुमार किए जाते हैं। ऐसे में यदि आप कोई पासवर्ड क्रिएट करने जा रहे हैं, उक्त पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बचें, वरना आप हैकरों के निशाने पर आ सकते हैं।