‘गूगल प्ले स्टोर’ की तरह दिखने वाला एक नया मैलवेअर एंड्रॉएड प्लेटफार्म पर आया है। ब्लॉग डॉट टलोसइंटेलिजेंस डॉट कॉम ने इसकी रिपोर्ट की है। इस वायरस का नाम ‘ग्लेडट्रोजन’ दिया गया है और इसे काफी शक्तिशाली बताया गया है। एक ब्लॉग के माध्यम से टलोस इंटेलिजेंस कहता है कि यह मैलवेअर फोन में आने के बाद अपने तरीके से काम करता है। उदाहरण के तौर पर, यह दूर से ही प्लगइन कर सकता है और नया डॉट नेट कोड जोड़ सकता है। रिपोर्ट में आगे सुझाव दिया गया है कि यह टार्जन अभी टेस्टिंग लेवल पर हो सकता है। हालांकि, इसकी क्षमता को देखते हुए यूजर्स को अलर्ट रहना चाहिए।
पिछले महीने एक्सप्रेस डॉट यूके ने रिपोर्ट किया था कि गूगल प्ले स्टोर से फैलने वाला मैलवेयर एक एंड्रॉएड फोन पर जासूसी कर सकता है। यह नया मैलवेअर, जिसका नाम ‘ट्रीआउट’ बताया गया, गूगल प्ले पर लिस्टेड एक एप में पाया गया। यह खतरनाक मैलवेअर मोबाइल के सभी कॉल, एसएमएस मैसेजेज, पिक्चर और वीडियो को इकट्ठा करने में सक्षम है। इसके साथ ही यह यूजर्स द्वारा उपयोग किए जा रहे जीपीएस लोकेशन को भी इकट्ठा कर सकता है। इस वजह से पर्सनल और सेंसेटिव डॉटा लीक होने का खतरा है।
हालांकि, ‘ग्लेडट्रोजन’ से यूजर्स को क्या खतरा हो सकता है, उसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। अभी यूजर्स को यह सलाह दी गई है कि वे अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर की तरह दिखने वाले किसी भी आइकॉन पर नजर रखें। बता दें कि पिछले महीने की शुरूआत में एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके ने दर्जनों नकली ऐप्स के बारे में चेतावनी दी थी, जिन्हें डिजिटल मार्केटप्लेस से डाउनलोड किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि हाल ही में लाखों एंड्रॉएड यूजर्स को प्रभावित करने वाले खतरों के साथ कई हाई-प्रोफाइल सिक्यूरिटी अलर्टस जारी किए गए हैं।