Android Phone under Rs 6,000: एंड्रॉयड फोन का बाजार बहुत बड़ा है और इसमें ढेरों महंगे मोबाइल फोन के विकल्प मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको 6000 रुपये से कम में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इन हैंडसेट को ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इनके बारे में।

SAMSUNG M01 core, कीमत 5879 रुपये

सैमसंग एम 01 कोर स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 5,879 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।  (इसे भी पढ़ेः सैमसंग का ये 5जी फोन मिल रहा है सस्ता, जानें नई कीमत )

KARBONN S9-PLUS, कीमत 5999 रुपये

KARBONN S9-PLUS स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 5999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 3 जीबी रैम 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। इस पोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें एक फ्रंट कैमरा है।

GIONEE Max, कीमत 5499 रुपये

जियोनी के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 6000 रुपये से कम है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। इस फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल +डिजिटल कैमरा और फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Itel A25 Pro, कीमत 4999 रुपये

आईटेल का यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट से 4999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का डिजाइन थोड़ा पुराना सा लगता है। इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही इसमें 32 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है।

itel A48, कीमत 5,399 रुपये

आईटेल का यह स्मार्टफोन अमेजॉन पर लिस्टेड है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें फेस अनलॉक सिस्टम और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह फोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।