Mobile phone under Rs 10000 : अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे फोन के विकल्प बताने जा रहे हैं, जिनमें अच्छी बैटरी, ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज जैसे विकल्प दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ओप्पो, रियलमी, रेडमी, मोटो और इनफिनिक्स जैसे विकल्प दिए गए हैं।

Realme C11
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है लेकिन इसमें रैम सिर्फ दो जीबी दी गई है और 32जीबी कि इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन के बैक पैनल पर ड्युल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर के साथ आता है।

Realme Narzo 20A
रियलमी नार्जो 20ए (Realme Narzo 20A) में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 665 का प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन कुल चार कैमरों के साथ आता है। इसमें से बैक पैनल ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Phone nameDisplayRamInternal storageProcessorRear CameraFront Camerabattery
Realme C116.5 inch HD+ Display2 GB32 GBMediatek Helio G3513MP + 2MP5MP5000 mAh
Realme Narzo 20A6.5 inch HD+4 GB RAM64 GB ROMQualcomm Snapdragon  66512MP + 2MP + 2MP8MP5000 mAh
POCO M26.53 inch Full HD+6 GB RAM64 GB ROMMediaTek Helio G8013MP + 8MP + 5MP + 2MP8MP5000 mAh
Redmi 9i 6.53 inch HD+4 GB RAM64 GB ROMMediaTek Helio G2513MP5MP5000 mAh
Moto E7 Power6.51 inch) HD+4 GB RAM64 GBMediaTek Helio G2513MP + 2MP5MP5000 mAh

Poco M2
पोको एम2 मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। अन्य दो कैमरे में एक 5 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Redmi 9i
Redmi के इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाता है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

Moto E7 Power
Moto E7 Power दो वेरियंट में आया है, जिसमें एक 4GB RAM + 64GB storage विकल्प में आता है, जिसकी कीमत 8299 रुपये है, वहीं 2GB RAM + 32GB storage वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। मोटोरोला का मोटो ई7 पावर स्मार्टफोन 6.5 इंच के मैक्स विजन एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। मोटो के इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 octa-core प्रोसेसर के साथ 4जीबी/2GB रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का विकल्प दिया है, जिसमें एक 1TB तक का कार्ड लगा सकते हैं।13-megapixel डुअल कमरा सेटअप है, जो PDAF सपोर्ट के साथ आता है। यह कैमरा अलग-अलग मोड्स को सपोर्ट करता है, जिसमें portrait mode, panorama, face beauty, HDR जैसे मोड शामिल हैं। साथ ही इसमें एक मैक्रो विजन लेंस है। साथ ही इसमें एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Xiaomi Redmi 9 Prime, price: 9499
शाओमी रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम में आने वाला एक अच्छा मोबाइल फोन है। इसमें कुल पांच कैमरे मिलते हैं, जिनमें से चार कैमरों का सेटअप बैक पैनल पर और एक कैमरा फ्रंट पर मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 + 8 + 5 + 2 मेगापिक्सल का सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो इसमें 5020एमएएच की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इसमें एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 4GB रैम दी गई है। साथ ही इसमें 64जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी।

Tecno Spark 6 Air, price: 8699
अगर आपकी जरूरत एक दमदार बैटरी वाले फोन की है, तो Tecno Spark 6 Air का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है। टेक्नो के इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज के बाद चार दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है। Tecno Spark 6 Air में 7 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स है। इसमें 13MP +2MP +AI लेंस है, जो एक अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का एआई सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें MediaTek Helio A25 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ओएस लैस है।

Realme C15 Qualcomm Edition, price: 9,999
रियलमी के इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी, फास्ट चार्जिंग क्वालकॉम प्रोसेकर और पांच कैमरे दिए गए हैं। यह फोन दो रैम के वेरियंट में आता है, जिसमें एक 3जीबी और दूसरा 4जीबी रैम है। 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी वेरियंट की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। इस फोन में 6.52 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है और बैक पैनल पर चार कैमरे 13MP, 8MP, 2MP और 2MP दिए हैं जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है।

Oppo A12, price:9880 ओप्पो ए12 (Oppo A12)
स्मार्टफोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 6.22 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस फोन में बैक पर दो कैमरे दिए हैं , जो 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का है। सथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन 4230 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 256जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की भी सुविधा दी है।