Amazon Year End Deals: साल 2023 खत्म होने में बस कुछ दिन बाकी बचे हैं और इस मौके पर ऑनलाइन व ऑफलाइन खूब डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी Year End Deals मिल रही हैं। बात करें Amazon India की तो OnePlus, Samsung, Xiaomi, Apple जैसे दिग्गज टेक ब्रैंड्स के फोन को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। इस ईयर एंड सेल में 5जी स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीदने का भी मौका है।
हम आपको बता रहे हैं Amazon Year End Deals में डिस्काउंट पर मिल रहे फोन्स के बारे में…
iPhone 13
आईफोन 13 स्मार्टफोन को A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। इस आईफोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मिलते है। आईफोन 13 को ऐमजॉन से 52,999 रुपये में लिया जा सकता है।
OnePlus 11R
वनप्लस 11R स्मार्टफोन को भी ऐमजॉन सेल में छूट पर लिया जा सकता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SUPERVOOC S फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस के इस फोन को ऐमजॉन से 39,999 रुपये में लेने का मौका है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन को 19,999 रुपये में लिया जा सकता है।
iQOO Z7 Pro 5G
आईक्यू ज़ेड7 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 782 5जी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिसेट दिए गए हैं। इस फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम, मोशन कंट्रोल और 66W FlashCharge जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस सेगमेंट में आने वाला यह सबसे स्लिम और लाइटवेट स्मार्फोन है। हैंडसेट को ऐमजॉन से 24,999 रुपये में लिया जा सकता है।
Redmi 12 5G
रेडमी नोट 12 5जी स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी मिलती है। रेडमी के इस फोन को ऐमजॉन इंडिया से 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
realme narzo N55
रियलमी नार्ज़ो एन55 स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया से 9,999 रुपये में लिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 5000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन में 64MP AI कैमरा, 6.72 इंच डिस्प्ले दी गई है। यह फोन प्रीमियम और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ आता है।
iQOO Neo 7 Pro 5G
आईक्यू के इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में 120W FlashCharge टेक्नोलॉजी दी गई है। डिवाइस को 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M13
सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 12 जीबी तक रैम विकल्प मिलता है। इसके अलावा ऑटो डेटा स्विचिंग, एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर जैसे फीचर्स भी हैं। इस फोन ऐमजॉन इंडिया से 8199 रुपये में लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy M14 5G
गैलेक्सी एम14 5जी में फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Voice फोकस के साथ आता है। फोन को 11,990 रुपये में लिया जा सकता है।
Realme Narzo 60X 5G
रियलमी नार्ज़ो 60X 5G एक बजट फोन है जिसे ऐमजॉन से 14,499 रुपये में लिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M34 5G
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी और 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज़ है। इस फोन को ऐमजॉन से 16,499 रुपये में लेने का मौका है।
Oneplus Nord CE 3 5G
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी स्मार्टफोन में डुअल व्यू वीडियो, 50MP प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस हैंडसेट में 6.7 इंच की डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन को 24,999 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।