Samsung premium phones 2021: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनकी कीमत 5 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है। आज हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें प्रीमियम फीचर्स, लुक और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। हालांकि इनकी वास्तविक कीमत ज्यादा है लेकिन अमेजन पर कुछ प्रीमियम फोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम सैमसंग गैलेक्सी नोट 20, वीवो एक्स 60 और वनप्लस 9 प्रो पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है, जो 5 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक चलेगी। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए पोस्टर के मुताबिक, मोबाइल और असेसरीज पर 40 प्रतिशत तक ऑफ प्राप्त होगा। साथ ही इस सेल में होम अप्लाइंसेस पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। आइये जानते हैं सैमसंग, वीवो और वनप्लस के किन पर मिल रहा है डिस्काउंट व ऑफर्स।

Samsung galaxy note 20 price

Samsung galaxy note 20 को सेल के दौरान अमेजन से 54999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 86,000 रुपये दिखाई है। साथ ही इस फोन पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से 10 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। इस फोन में एस पेन दिया जाता है, जो स्क्रीन पर लिखने में मदद करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम मिलती है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।ॉ

OnePlus 9 Pro 5G price

OnePlus 9 Pro 5G को भारत में इस साल लॉन्च किया गया था और यह एक फ्लैगशिप फोन है। इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Hasselblad ने तैयार किया है। इसमें 48 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल, , 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर्स दिया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यह फोन 6.7 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। अमेजन पर इसकी कीमत 64,999 रुपये है और 4 हजार रुपये का कूपन मिलता है, जिससे कीमत कम हो जाती है।

Vivo X60 Pro price

Vivo X60 Pro एक प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसे भी इसी साल लॉन्च किया गया है। सेल के दौरान यह अमेजन पर 49990 रुपये में लिस्टेड है, जबकि पुरानी कीमत 54999 रुपये है। इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।