Redmi, Samsung, Realme, OPPO और Vivo जैसे ढेरों स्मार्टफोन ब्रांड भारत में मौजूद हैं, जिन्हें हम ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अमेजन से रिफर्बिश्ड/Renewed स्मार्टफोन खरीदे हैं। यह मोबाइल फोन न सिर्फ ब्रांड न्यू की तुलना में कम कीमत में आते हैं, बल्कि इन्हें किस्तों में भी खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं ऐसे फोन के बारे में।
Redmi 9 price
Redmi 9 को अमेजन से ही रिन्यूड कंडिशन में खरीदा जा सकता है, जो एक प्रकार का रिफर्बिश्ड फोन है। यह स्पोर्टी ऑरेंज कलर में आता है। इसमें 4 जीबी रैम 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाला ये फोन 6.53 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा दिया गया है।
OPPO Reno5 Pro 5G price
OPPO Reno5 Pro 5G स्मार्टफोन को अमेजन के रिफर्बिश्ड कंडिशन में खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत ब्रांड न्यू की तुलना में कम है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1000प्लस प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर 4 कैमरे हैं, जिनमें से 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 65 वाट के सुपर वूक चार्जर के साथ आता है। यह फोन सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाता है। अमेजन पर यह ओप्पो का लेटेस्ट फोन 30591 रुपये में रीदा जा सकता है, जबकि ब्राड न्यू यह 35999 रुपये में आ रहा है।
Samsung renewed mobile
ईकॉमर्स साइट अमेजन पर Samsung Galaxy A30s को Renewed कंडिशन में खरीदा जा सकता है, जो एक प्रकार का रिफर्बिश्ड फोन है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन 14999 रुपये में मिलती है, जबकि ब्रांड न्यू की कीमत 19,900 रुपये है। ऐसे में Renewed फोन खरीदने पर करीब 5000 रुपये तक की बचत हो रही है। इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो वी कट के साथ आता है। इसमें 512 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है।
Oneplus refurbished phones amazon
OnePlus 8T 5G को Renewed कंडिशन में अमेजन से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 12 जीबी रैम, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 6.55 इंच का 120hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इसकी कीमत 39,149 रुपये है।