Amazon Prime Membership Price hikes in india: ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप अब भारत में महंगी कर दी गई है। Amazon India ने प्राइम वीडियो के मंथली और क्वाटर्ली मेंबरशिप प्लान में इज़ाफा कर दिया है। प्राइम मेंबरशिप के दाम देश में करीब 16 महीने बाद बढ़ाए गए हैं। इससे पहले ई-कॉमर्स टेक दिग्गज ने दिसंबर 2021 में प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान महंगे किए थए।
हालांकि, अच्छी बात यह है कि मौजूदा प्राइम मेंबर्स को प्लान महंगे होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वो पुराने दाम पर ही सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। हालांकि, इसमें भी एक पेंच है। बता दें कंपनी ने अपने ऐनुअल मेंबरशिप प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है।
Amazon Prime Membership New prices in India
ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप की प्लान अब देश में 299 रुपये से शुरू होते हैं। इससे पहले दिसंबर 2021 में मंथली प्लान की कीमत बढ़ाकर 179 रुपये की गई थी। यानी कंपनी ने मंथली प्लान को करीब 120 रुपये महंगा कर दिया है।
बात करें तीन महीने वाले क्वाटर्ली प्लान की तो अब यूजर्स को 459 रुपये की जगह 599 रुपये देने होंगे। 3 महीने वाले प्लान के दाम में भी ऐमजॉन ने 140 रुपये का इज़ाफा कर दिया है।
गौर करने वाली बात है कि ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन के ऐनुअल प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। और पहले की तरह ही यह प्लान 1,499 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह ऐनुअल प्राइम लाइट मेंबरशिप प्लान भी 999 रुपये में उपलब्ध है।
बता दें कि नई कीमतों के साथ ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप के प्लान को कंपनी के मेंबरशिप फी पपेज पर लिस्ट कर दिया गया हैय़
बता दें कि ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को बहुत सारे बेनिफिट मिलते हैं। इनमें शिपिंग बेनिफिट यानी फास्ट डिलीवरी भी शामिल है। इसके अलावा यूजर्स Prime Video, Prime Music, सेल में Prime Deals और ऑफर व क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स का फायदा ले सकते हैं।