Amazon Prime Day 2025 Deals: ऐमजॉन प्राइम डे सेल 2025 का आज आखिरी दिन है। और अगर आप रात 12 बजे खत्म हो रही इस सेल से पहले बढ़िया डील का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें। Prime Day Sale 2025 में स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स ऑफर की जा रही हैं। अगर आप नई डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Prime day Sale में आप साल 2024 में लॉन्च हुए iPhone 16e, Samsung Galaxy S24 Ultra को आकर्षक डिजाइन के साथ खरीद सकते हैं।

आज सेल का आखिरी दिन है, इसलिए हम आपको बता रहे हैं पॉप्युलर मॉडल्स पर मिल रही डील्स के बारे में। अगर आप ज्यादा पैसे खर्च किए बगैर नया हैंडसेट अपग्रेड करना चाहते हैं तो जान लें टॉप-धमाकेदार डील्स के बारे में…

55,000 रुपये का डिस्काउंट! Samsung Galaxy S24 Ultra पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील

iPhone 16e

आईफोन 16ई, ऐप्पल आईफोन 16 सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है और फिलहाल इसे प्राइम मेंबर्स के लिए 49,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बता दें कि अगर आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील अप्लाई करते हैं तो इस iPhone 16e की कीमत और कम रह जाती है। आईफोन 16ई, iPhone SE का अपग्रेड है और इसमें 6.1 इंच OLED डिस्प्ले, FaceID वेरिफिकेशन, सिंगल 48MP रियर कैमरा, लेटेस्ट A18 चिपसेट और Apple Intelligence फीचर्स के लिए सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी का कमाल! लंदन गैटविक पर लैंड हुई दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, प्राइम डे सेल में मिल रही सबसे हॉट डील्स में से एक है। 76,999 रुपये में लिस्टेड इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच बड़ी Dynamic AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो S Pen स्टायलस, 5000mAh बड़ी बैटरी और 200MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में Galaxy AI फीचर्स और 6 साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट मिलने का दावा है।

iQOO Neo 10R

25,999 रुपये में लिस्टेड iQOO Neo 10R कम बजट वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen चिपसेट, 6400mAh बड़ी बैटरी और 80W वायर्ड चार्जिंग मिलती है। iQOO Neo 10R स्मार्टफोन बजट में मोबाइल मगेमर्स के लिए एक बेहतरीन डील है। 50MP रियर कैमरा भी इस फोन में है।

Apple iPhone 15

59,499 रुपये में लिस्टेड iPhone 15 प्रीमियम मिडरेंज सेगमेंट में एक और बेहतरीन डील है। A16 Bionic चिपसेट के साथ आने वाले iPhone 15 में मॉडर्न Dynamic Island फीचर है। फोन से बढ़िया बैटरी लाइफ, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और पावरफुल 48MP प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है।

iQOO Neo 10

आईक्यू नियो 10 स्मार्टफोन को इसी साल कंपनी के सबसे किफायती गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। फोन को 31,998 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। iQOO Neo 10 स्मार्टफोन एक बढ़िया बजट फोन है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 7000mAh बड़ी बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग व 50MP प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं।