Amazon Prime Day Date: ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) के लिए आयोजित होने वाली प्राइम डे (Prime Day) सेल के नए एडिशन का ऐलान कर दिया है। ऐमजॉन प्राइम डे सेल ग्राहकों को ऑफर्स के अलावा कई सारे प्रोडक्ट पर बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा। Prime Day Sale 15 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई के बीच चलेगी। सेल में स्मार्टफोन, टीवी, अप्लायंसेज, होम और किचन, फर्नीचर, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा ऐमजॉन डिवाइस पर शानदार डील मिलेगी।
Prime Day Sale 2023: स्मार्टफोन पर डिस्काउंट
ऐमजॉन इंडिया पर प्राइम डे (Prime Day) सेल के लिए माइक्रोसाइट बना दी गई है। इस माइक्रोसाइट पर बेस्टसेलिंग स्मार्टफोन्स को लिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा फोन और दूसरे प्रोडक्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट प्राइस की जानकारी जल्द मिलने की उम्मीद है। सेल में Realme Narzo N53, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, OnePlus 11R 5G, iPhone 14 आदि को बढ़िया ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा।
इसके अलावा प्राइम डे सेल में Dell Vostro 3420 लैपटॉप को भी छूट पर बेचा जा सकेगा। इसके अलावा Asus TUF A15 Gaming laptop, Xiaomi Pad 6 और LG UltraGear गेमिंग मॉनिटर भी डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है।
ऐमजॉन से शॉपिंग करने वाले प्राइम मेंबर्स करने वाले ग्राहक Prime Video Channels पर उपलब्ध, 18 पॉप्युलर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में से एड-ऑन सब्सक्रिप्शन लेने पर 50 फीसदी डिस्काउंट पा सकते हैं। ऐमजॉन ने अपने कई सारे प्रोडक्ट जैसे Echo, Fire TV और Kindle डिवाइस पर भी 55 फीसदी तक छूट देने की जानकारी दी है।
Amazon Prime Day 2023 में मिलने वाले खास ऑफर्स
प्राइम डे सेल में नए लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स पर भी बढ़िया ऑफर्र्स दिए जाएंगे। मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक छूट मिलेगी। जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 75 प्रतिशत तक जबकि होम ऐंड किचन प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Amazon Fashion आइटम पर 80 प्रतिशत, स्मार्ट टीवी और अप्लायंसेज पर 60 प्रतिशत व एलेक्सा, फायर टीवी और Kindle Devices पर 55 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।