Amazon Prime Day 2023 का आयोजन 15 और 16 जुलाई को किया गया था। प्राइम डे सेल अब तक कंपनी का सबसे बड़ा प्राइम डे इवेंट साबित हुआ है। बता दें कि भारत में प्राइम डे सेल का यह सातवां एडिशन था। 15-16 जुलाई को प्राइम डे 2023 ने प्राइम मेंबर्स को शानदार डील्स, नए लॉन्च और ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट के साथ जमकर शॉपिगं की। ऐमजॉन का कहना है कि लेटेस्ट Prime Day Sale में प्राइम डे 2022 की तुलना में 14 प्रतिशत ज्यादा प्राइम मेंबर्स ने शॉपिंग की। नए रिकॉर्ड के साथ ही सिर्फ एक मिनट में Amazon India पर 22,190 ऑर्डर रिसीव हुए।

Amazon के मुताबिक, प्राइम डे 2023 सेल में सिर्फ ब्रैंड और बैंक पार्टनरशिप के साथ प्राइम मेंबर्स ने इस सेल में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत की। प्राइम मेंबर्स ने फास्ट डिलीवरी का फायदा उठाया। ई-कॉमर्स दिग्गज का कहना है कि महानगरों में 3 में से 1 ऑर्डर प्राइम डे खत्म होने से पहले यानी कि 16 जुलाई को हीडिलावर कर दिया गया। वहीं अधिकतर टियर 1 और 2 शहरों में 2 में से 1 ऑर्डर दो दिन से भी कम में डिलीवर किया गया।

ऐमजॉन का कहना है कि प्राइम डे 2023 सेल इवेंट में प्राइम मेंबरशिप में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई। और इस साल 14 फीसदी ज्यादा सदस्यों ने शॉपिंग की।

Amazon Prime Day 2023 डिटेल

हजारों प्रोडक्ट कैटिगिरी में से स्मार्टफोन्स को बड़ी संख्या में बेचा गया। ऐमजॉन द्वारा शेयर किए गए मार्केट के मुताबिक, हर सेकंड 5 स्मार्टफोन बिके और 70 फीसदी डिमांड टियर 2 और टियर 3 शहरों से थी। नए लॉन्च हुए OnePlus Nord 3 5G, Samsung Galaxy M34 5G, Motorola Razr 40 Series, Realme Narzo 60 Series और iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन को प्राइम मेंबर्स की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला। सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी नए लॉन्च हुए फोन में नंबर 1 सेलिंग स्मार्टफोन बनकर उभरा।

ऐमजॉन इंडिया, प्राइम एंड डिलीवरी एक्सपीरियंस के डायरेक्टर अक्षय साही ने प्राइम डे 2023 सेल की कामयाबी पर कहा, ‘मैं अपने विक्रेताओं, ब्रांड भागीदारों और प्राइम सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस प्राइम डे को भारत में अब तक का सबसे बड़ा इवेंट बनाने में मदद की। सभी कैटिगिरी के ब्रांडों और विक्रेताओं को पूरे भारत के महानगरों और टियर 2 और 3 शहरों और कस्बों के प्राइम मेंबर्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस प्राइम डे पर सबसे बड़े प्रोडक्ट और ब्रांड लॉन्च, साल की सबसे बड़ी डील के साथ, हमने पिछले प्राइम डे इवेंट की तुलना में एक ही दिन में सबसे ज्यादा डिलीवरी भी की हैं।’