Amazon India ने लेटेस्ट स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर ऑफर देने के लिए ‘Mobile Savings Days’ का ऐलान किया है। मोबाइल सेविंग डेज़ सेल में ग्राहक वनप्लस, शाओमी, सैमसंग, आईक्यू, टेक्नो, ओप्पो, रियलमी और वीवो के स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। ऐमजॉन पर यह सेल 29 जुलाई, 2022 तक चलेगी। Amazon की इस सेल में Samsung 13 Series, Redmi K50i 5G, Tecno Spark 9, Tecno Camon 19 Neo और iQOO Neo 6 जैसे स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट ऑफर में लिया जा सकता है।

सेल में क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (750 रुपये तक) और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदारी करने पर 1000 रुपये तक छूट मिलेगी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 6 महीने की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।

Mobile Saving Days सेल में डिस्काउंट पर मिल रहे स्मार्टफोन्स

Apple iPhones: आईफोन को ऐमजॉन मोबाइल सेविंग डेज़ में 10000 रुपेय तक की छूट पर लिया जा सकता है। आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स पर बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं।

iQOO smartphones: सेल में ऐमजॉन से आईक्यू के स्मार्टफोन्स को 9,000 रुपये तक की छूट पर लिया जा सकता है। लेटेस्ट iQOO Neo 6 5G स्मार्टफोन को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 3,000 रुपये इंस्टेंट बैक डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं iQOO Z6 Pro स्मार्टफोन 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। iQOO Z6 5G को 14,999 रुपये में खरीदने का मौका है।

इसके अलावा iQOO 9SE, iQOO 9 5G और iQOO 9 Pro 5G स्मार्टफोन को भी बैंक, एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है।

OnePlus smartphones: OnePlsu 9 Series को मोबाइल सेविंग डेज़ सेल में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। वप्लस 9 प्रो पर 5000 रुपये तक इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी है। वहीं OnePlus 10R 5G और OnePlus 10 PRo 5G पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। फोन पर 7,000 रुपये तक अतिरिक्त छूट मिल रही है।

लेटेस्ट वनप्लस 10R 5G को सेल में 34,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर लिमिटेड पीरियड के लिए 4000 रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रही है। वहीं वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी को ऐमजॉन से सेल में खरीदने पर 500 रुपये कूपन डिस्काउंट मिल जाएगा। हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी पर भी कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदने का मौका है।

Samsung smartphones: सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 5G स्मार्टफोन को 53 फीसदी तक की छूट पर लिया जा सकता है। सेल में गैलेक्सी एम-सीरीज के फोन्स 30 प्रतिशत तक की छूट के साथ मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी और गैलेक्सी एम33 5जी पर 9,000 रुपये तक जबकि गैलेक्सी एम33 5जी पर 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

Tecno smartphones: टेक्नो के स्मार्टफोन्स को मोबाइल सेविंग डेज़ सेल में 6,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। टेक्नो पॉप 5 LTE स्मार्टफोन को सेल 6,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Xiaomi smartphones: वहीं शाओमी के स्मार्टफन्स को सेल में 40 फीसदी तक की छूट पर लिया जा सकता है। रेडमी 9 सीरीज को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं बेस्ट-सेलिंग रेडमी नोट 10 सीरीज के रेडमी नोट 10टी 5जी, रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स और रेडमी 10एस स्मार्टफोन्स को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

शाओमी 11 लाइट को 23,999 रुपये और शाओमी 11टी प्रो को 35,999 रुपये में खरीदने का मौका है। वहीं शाओमी 12 प्रो को 56,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन सभी स्मार्टफोन्स पर 6,000 रुपये तक अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट और कूपन डिस्काउंट भी है।