Amazon ने नया फीचर जारी किया है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना कोई अलग ऐप डाउनलोड किए बगैर मुफ्त में वेब सीरीज और टीवी शोज को देख सकते हैं। इस सर्विस के तहत उपयोगकर्ता को कोई मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं है और इसमें आप वेब सीरीज, कॉमेडी शोज, फूड और फैशन के संबंधित वीडियो देख पाएंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस फीचर को कैसे एक्सेस कर सकते हैं।

क्या है अमेजन मिनी टीवी (What is Amazon mini TV?)

अमेजॉन की यह दूसरी वीडियो एंटरटेनमेंस सेवा है, इससे पहले अमेजन ने प्राइम वीडियो को लॉन्च किया था, जिसके लिए सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होती है। लेकिन अमेजॉन मिनी टीवी के लिए न तो अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है और न ही मेंबरशिप लेने की जरूरत है लेकिन मिनी टीवी पर वीडियो देखने के दौरान विज्ञापन भी नजर आएंगे।

अमेजॉन मिनी टीवी कैसे देखें (How do I watch Amazon on a non smart TV?)

  1. अमेजॉन मिनी टीवी को एक्सेस करने के लिए पहले अपने फोन में मौजूद अमेजॉन ऐप को गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट कर लें।
  2. अमेजॉन ऐप को स्मार्टफोन में ओपेन करें।
  3. सर्च बार के नीचे कुछ आइकन नजर आएंगे, जो कैटेगरी के विकल्प हैं।
  4. इसमें मिनी टीवी का आइकन होगा, उस पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद ऐप के अंदर ही मिनी टीवी खुल जाएगी, जिसमें टीवी शोज और वेब सीरीज दिखाई देंगी।
  6. स्क्रीन पर नीचे की तरफ चार विकल्प दिए हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक सिलेक्ट कर सकते हैं।

अमेजॉन मिनी टीवी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए

अमेजॉन की इस नई सुविधा का फायदा सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही उठा सकते हैं क्योंकि कंपनी ने अभी यह सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही जारी किया है। आईओएस यूजर्स के लिए अभी इसे जारी नहीं किया है और आगे कब जारी किया जाएगा, उसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Amazon मिनी टीवी और प्राइम वीडियो में क्या है अंतर

अमेजन की दो वीडियो एंटरटेंनमेंट सेवाएं, जिनके नाम अमेजॉन प्राइम और मिनी टीवी हैं। आइये जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर है।

  1. मिनीटीवी पूरी तरह से मुफ्त है और इसके लिए अलग मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
  2. अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए मेंबरशिप लेने पड़ती है और अलग से ऐप भी इंस्टॉल करना होता है।
  3. मिनी टीवी में कॉमेडी शोज, वेब सीरीज, फूट और लाइफ स्टाइल से संबंधित सीमित मात्रा में कंटेंट है
  4. अमेजॉन प्राइव वीडियो में वेब सीरीज के साथ ढेरों फिल्में भी मौजूद हैं। साथ ही प्राइम पर कई भाषाओं का कंटेंट मौजूद है।